काल तथा उनके प्रयोग
काल के तीन प्रकार होते हैं. वे हैं :-
- 1) Present Tense वर्तमानकाल
- 2) Past Tense भूतकाल
- 3) Future Tense भविष्यकाल
अब मैं आपको हिन्दी के दो वाक्य बताता हूँ. इन वाक्यों का आपको काल पहचानना है. लेकिन सिर्फ इतना ही पहचानना है कि वाक्य वर्तमानकाल का है या भूतकाल का या भविष्यकाल का. इसके अलावा भी काल पहचाना जा सकता है. अपूर्ण काल, पूर्ण काल ऐसे शब्द आपने सुने ही होंगे. लेकिन फिलहाल सिर्फ वर्तमानकाल, भूतकाल या भविष्यकाल इतना ही बताइए. वाक्य देखिए :-
- 1) मैं अंग्रेज़ी सिखाता हूँ.
- 2) मैं अंग्रेज़ी सिखा रहा हूँ.
आपको इन वाक्यों का काल पहचानने में देर नहीं लगी. दोनों वाक्य वर्तमानकाल के हैं. लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि दोनों वाक्यों में क्रिया अलग अलग है. उदाहरणार्थ दूसरे वाक्य में क्रिया जारी है, और पहले वाक्य में क्रिया जारी नहीं दिखाई देती.
इससे यह समझ में आता है कि एक काल में एक ही प्रकार की क्रिया होती है ऐसा नहीं
है. एक ही काल में अलग अलग प्रकार की क्रियाएँ हो सकती हैं और होती हैं. इसलिए, इन तीन मुख्य कालों के उपप्रकार बने हैं. प्रत्येक काल के चार उपप्रकार होते हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:-
- 1) Simple Tense सामान्य काल
- 2) Continuous Tense अपूर्ण काल
- 3) Perfect Tense पूर्ण काल
- 4) Perfect Continuous Tense पूर्ण निरन्तर कालं
अभी आपने देखा कि प्रत्येक काल के चार उपप्रकार हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि वर्तमानकाल के चार प्रकार हैं, भूतकाल के चार प्रकार हैं, और भविष्यकाल के चार प्रकार हैं.
वर्तमानकाल के चार प्रकार:- 1) सामान्य वर्तमानकाल (2) अपूण वर्तमानकाल 3) पूर्ण वर्तमानकाल और 4) पूर्ण निरन्तर वर्तमानकाल.
भूतकाल के चार प्रकार :- 1) सामान्य भूतकाल (2) अपूर्ण भूतकाल 3) पूर्ण भूतकाल और 4) पूर्ण निरन्तर भूतकाल.
भविष्यकाल के चार प्रकार:- 1) सामान्य भविष्यकाल 2) अपूर्ण भविष्यकाल 3) पूर्ण भविष्यकाल और 4) पूर्ण निरन्तर भविष्यकाल.
यानी कुल मिला कर बारह उपप्रकार हुए.
बारह उपप्रकारों में से तीन सामान्य काल हैं (सामान्य वर्तमानकाल, सामान्य भूतकाल, सामान्य भविष्यकाल), तीन अपूर्ण काल हैं, तीन पूर्ण काल हैं और शेष तीन पूर्ण निरन्तर काल है.
इन बारह कालों का अध्ययन हम चार वर्तमानकाल, चार भूतकाल और चार भविष्यकाल इस क्रम से करने के बजाय तीन सामान्य, तीन अपूर्ण, तीन पूर्ण और तीन पूर्ण निरन्तर इस तरह करेंगे, यह क्रम काल समझने के लिए अधिक सुविधाजनक है.

