Types of Sentence

Types of Sentence

वाक्यों के प्रकार

वाक्यों के मुख्य चार प्रकार हैं- सिर्फ चार.

जो भी वाक्य आप बोलते हैं वह चार में से किसी एक प्रकार में आता है. इसका मतलब है कि आपको बोलने के लिए ज़रूरत है सिर्फ चार प्रकार के वाक्यों की. और अगर आपने एक बार ख़ुद यह देख लिया कि इन चारों प्रकार के वाव्यों को अंग्रेज़ी में बनाना कितना आसान है तो फिर मुझे आपको अलग से यह बताने की ज़रूरत नहीं होगी कि अंग्रेज़ी बोलना भी आसान है. क्योंकि आप पहले ही जान गए हैं कि बोलने के लिए लगते हैं वाक्य- इसलिए वाक्य आसान तो बोलना आसान.

अब वाक्यों के प्रकार देखिए :-

  • 1) कथनवाचक वाक्य (Assertive Sentence).
  • 2) प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence).
  • 3) आज्ञावाचक वाक्य (Imperative Sentence).
  • 4) विस्मयादिबोधक वाक्य (Exclamatory Sentence).

इसके अलावा सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentence) और नकारात्मक वाक्य (Negative Sentence) ये प्रकार आपने सुने होंगे. लेकिन ये वाक्यों के मुख्य प्रकार नहीं हैं. क्योंकि कथनवाचक वाक्य ही सकारात्मक अथवा नकारात्मक हो सकता है. प्रश्नवाचक वाक्य भी सकारात्मक या नकारात्मक हो सकता है. जैसे आपने पूछा कि कौन आया? तो यह वाक्य सकारात्मक हुआ, और कौन नहीं आया? यह वाक्य नकारात्मक. अंततः दोनों वाक्य प्रश्नवाचक ही हैं. इसी प्रकार आज्ञावाचक वाक्य भी सकारात्मक अथवा नकारात्मक हो सकता है.

अतः वाक्यों के प्रकार हैं चार. अब इन चार प्रकार के वाक्यों के बारे में हमें धीरे धीरे सभी जानकारी हासिल करनी है. वाक्यों के दृष्टिकोण से अब प्रारंभ होने वाला अगला अध्याय बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस अगले अध्याय का नाम है…..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *