Tense Table

Tense Table

काल के नामप्रयोगपहचानरचनाहिंदी उदाहरणअंग्रेजी रूर्षातर
सामान्य वर्तमानकालहमेशा की क्रियावाक्य के अंत में ता हूँ, ते हैं, ती हैकर्ता+will+ क्रिया का पहला रूप (s)+….मैं जाता हूँ.
वह लिखता है.
I go.
He writes.
सामान्य भूतकालक्रिया हुईवाक्य के अंत में आ, ई, एकर्ता + क्रिया का दूसरा रूपमैं गया.
उसने लिखा.
I went.
He wrote.
सामान्य भविष्यकालक्रिया होगीवाक्य के आखिर में गा, गी, गेकर्ता + क्रिया का पहला रूपमैं जाऊंगा.
वह लिखेगा.
I will go.
He will write.
अपूर्ण वर्तमानकालक्रिया जारी हैवाक्य के अंत में रहा है, रही हैकर्ता+ am /is/are + क्रिया को ingमैं जा रहा हूँ.
वह लिख रहा है.
I am going.
He is writing
अपूर्ण भूतकालजारी थी क्रियावाक्य के अंत में रहा था, रही थीकर्ता+ was /were + क्रिया को ingमैं जा रहा था.
वह लिख रहा था.
I was going.
He was writing.
अपूर्ण भविष्यकालक्रिया जारी रहेगीवाक्य के अंत रही होगी में रहा होगाकर्ता + will be + क्रिया को ingमैं जा रहा हूंगा.
वह लिख रहा होगा.
I will be going.
He will be writing.
पूर्ण वर्तमानकालक्रिया पूर्ण हो गई हैवाक्य के अंत में या है, चुका हैकर्ता + have/has + क्रिया का तीसरा रूपमैं जा चुका हूँ.
उसने लिखा है.
I have gone.
He has written.
पूर्ण भूतकालक्रिया पूर्ण हो गई थीवाक्य के अंत में या था, चुका थाकर्ता+ had + क्रिया का तीसरा रूपमैं गया था. उसने लिखा था.I had gone.
He had written.
पूर्ण भविष्यकालक्रिया पूर्ण हो गई होगीवाक्य के अंत में या होगा, चुका होगाकर्ता + will have + क्रिया का तीसरा रूपमैं गया हूंगा. उसने लिखा होगा.I will have gone.
He will have written.
पूर्ण निरन्तर वर्तमानकालक्रिया होते आ रही हैवाक्य के अंत में ता आ रहा है.कर्ता+ have/has+been + क्रिया में ingवह सिखाता आ रहा है.He has been teaching.
पूर्ण निरन्तर भूतकालक्रिया होते आ रही थीवाक्य के अंत में ता आ रहा था.कर्ता had been क्रिया में ing रूपवह सिखाता आ रहा था.He had been teaching.
पूर्ण निरन्तर भविष्यकालक्रिया होते आ रही होगीवाक्य के अंत में ता आ रहा होगा.कर्ता+ will have been + क्रिया में ingवह सिखाता आ रहा होगा.He will have been teaching.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *