SIMPLE TENSE सामान्य काल
1) Simple Present Tense सामान्य वर्तमानकाल
सामान्य वर्तमानकाल के वाक्यों की आपको बोलते समय ज़रूरत पड़ेगी. इसलिए इस
काल के वाक्य कैसे होते हैं, उनकी रचना अंग्रेज़ी में कैसी होती है, यह अब हम देखेंगे, सबसे पहले हम इस काल का प्रयोग देखेंगे. प्रयोग समझने के लिए नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं वे देखिए, वाक्यों में क्रिया किस प्रकार की है, उस पर ध्यान दीजिए.
- 1) सूर्य पूर्व में उगता है.
- 2) हरि झूठ बोलता है.
- 3) रमेश अमरीका में रहता है.
- 4) वह सुबह जल्दी उठता है.
- 5) वे रोज़ 16 घंटे काम करते हैं.
- 6) कुत्ते भौंकते हैं.
उपर्युक्त किसी भी वाक्य में क्रिया जारी नहीं दिखाई देती या एकाध बार यह क्रिया होती हो ऐसा भी प्रतीत नहीं होता. ये हमेशा होने वाली क्रियाएँ हैं. सूर्य का पूर्व में उगना एक शाश्वत सत्य है. झूठ बोलना हरि की आदत है. और रमेश का अमरीका में रहना हमेशा की बात है. तो सामान्य वर्तमानकाल का सरल प्रयोग आपकी समझ में आ गया. एक बार और देखिए.
कोई शाश्वत सत्य, किसी की (वर्तमानकाल की) आदत या हमेशा होने वाली कोई क्रिया व्यक्त करने के लिए सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग होता है.
सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग होता है इसका अर्थ क्या है?
ध्यान से पढ़ें : ‘सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग होता है’ इसका मतलब सामान्य वर्तमानकाल की रचना जो आगे आ रही है उसका प्रयोग किया जाता है.
हिंदी के वाक्य का अंग्रेज़ी में सही अनुवाद करने के लिए हिंदी के वाक्यों के काल की सही पहचान होना बहुत आवश्यक है. लेकिन सिर्फ वर्तमानकाल, भूतकाल या भविष्यकाल इननी पहचान काफ़ी नहीं है. क्योंकि हमने अभी देखा कि वर्तमानकाल चार हैं, भूतकाल चार हैं और भविष्यकाल चार हैं. और इन बारह कालों की बारह अलग अलग रचनाएँ हैं. इसलिए वाक्य निश्चित कौन से काल का है यह पहचानना होगा.
काल की सही पहचान से ही सहीं रचना का प्रयोग करके हम सही वाक्य बना सकते हैं. जैसे, अगर कोई वाक्य वर्तमानकाल का है सिर्फ इतना ही समझ में आए तो कौनसी रचना का प्रयोग करेंगे? वर्तमान काल की चार रचनाएँ हैं. लेकिन अगर वाक्य अपूर्ण वर्तमानकाल का है ऐसा मालूम हो तो अपूर्ण वर्तमानकाल की रचना का प्रयोग कर वाक्य बनाया जा सकता है.
यह पढ़ते वक्त किसी के सामने यह प्रश्न आए कि काल पहचान कर, रचना देख कर, मेरे हिंदी वाक्य को अंग्रेज़ी में बोलने तक क्या सामने वाला व्यक्ति रुकेगा तो यह प्रश्न उचित
है. इसका सविस्तार उत्तर आपको आगे मिलेगा. फ़िलहाल सिर्फ इतना याद रखें कि ये शुरुआत के दिन हैं. इसलिए काल पहचान कर रचना के अनुसार वाक्य बनाना होगा. लेकिन जैसे जैसे आप इस किताब का अध्ययन करते जाएंगे और दी गई सूचनाओं का पालन करेंगे, आपको काल पहचानने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी, रचना देखनी नहीं पड़ेगी. और अपने आप हिंदी वाक्य को आप अंग्रेज़ी में कर सकेंगे तुरंत.
तो अभी हम हिंदी वाक्यों का काल पहचानने के बारे में बात कर रहे थे. काल पहचानना बहुत आसान है. वाक्य पढ़ते ही वाक्य की क्रिया देख कर आप वाक्य का काल पहचान सकते हैं. परंतु कई बार वाक्य पूरा पढ़ने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
केवल वाक्य के (क्रिया के) अंत में देखकर आप काल पहचान सकते हैं. जैसे सामान्य वर्तमानकाल के कुछ वाक्य आप फिर देखिए, सिर्फ वाक्य के आख़िरी हिस्से की ओर ध्यान दीजिए.
वह सुबह जल्दी उठता है, रात में देर से सोता है, सूर्य पूर्व में उगता है, पश्चिम में डूबता है. वाक्य में क्रिया के अंत में आपको ता है दिख रहा है. तो इसके बाद जब भी आप हिंदी के किसी भी वाक्य के आखिर में ता है देखें तो आप समझ जाएंगे कि उस वाक्य का काल सामान्य वर्तमानकाल है. लेकिन हिंदी में हमेशा ही सामान्य वर्तमानकाल के वाक्यों में ता है ही होगा ऐसा नहीं है. कभी ता है की जगह पर ते हैं, ती है वगैरह भी हो सकता है. अब यही एक बार फिर से पढ़ लें.
हिंदी वाक्य के अर्थात क्रिया के अंत में – ता है, ते हैं, ती है इनमें से कोई भी अक्षरसमूह हो तो वह वाक्य सामान्य वर्तमानकाल का होगा.
ध्यान दीजिए : ये सामान्य वर्तमानकाल के वाक्यों के साधारण लक्षण हैं. ता है, ते हैं, ती है, ये अक्षरसमूह न होते हुए भी वाक्य सामान्य वर्तमानकाल का हो सकता है, यह सब आपके आगे समझ में आएगा ही. तब तक काल की उक्त पहचान याद रखना ही काफ़ी है.
उक्त जानकारी को सामने रखते हुए दिया गया वाक्य सामान्य वर्तमानकाल का है या नहीं यह पहचानना आपके लिए अब मुश्किल नहीं है. और वाक्य सामान्य वर्तमानकाल का है, यह निश्चित होने पर वह वाक्य अंग्रेज़ी में बनाने के लिए नीचे दी गई रचना का प्रयोग किया जाएगा:-
कर्ता + क्रिया का पहला रूप (s) + ….
इस रचना का अर्थ है वाक्य का प्रारंभ कर्ता से होगा. वाक्य में कौन सा शब्द कर्ता है, यह पहचानना मुश्किल नहीं है. कर्ता यानी करने वाला तो वाक्य में क्रिया करने वाला कर्ता होगा. मैं, तुम, आप, वह, राम, श्याम…. ये शब्द कर्ता हैं. हिंदी वाक्यों में साधारणतः कर्ता अधिकतर पहला शब्द ही होता है. और कर्ता के बाद आएगा क्रिया का पहला रूप. ज़रूरी हो तो क्रिया के पहले रूप में s लगेगा (s कब लगेगा यह जानकारी आगे आ रही है). और वाक्य में जो कुछ भी बचा होगा वह क्रिया के बाद आएगा.
अब उदाहरण देखने के पूर्व एक अंतिम बात. क्रिया के रूप के बारे में. क्रिया का पहला रूप, दूसरा रूप, तीसरा रूप और ing रूप ये शब्द बीच बीच में आपके सामने आएंगे. अंग्रेज़ी में काल के अनुसार और ज़रूरत के अनुसार क्रिया के योग्य रूपों का प्रयोग करना पड़ता है. जैसे हिंदी वाक्य में जाना यह क्रिया हो तो उसके लिए हमेशा अंग्रेज़ी में go इस शब्द का ही प्रयोग होगा ऐसा नहीं है. कभी go आएगा तो कभी went, कभी gone, कभी going.
अंग्रेज़ी वाक्य में क्रिया के योग्य रूप का प्रयोग न हो तो वाक्य का अर्थ बदल सकता है या वाक्य गलत हो सकता है. इसलिए उपर्युक्त रचना में सिर्फ क्रिया न लिखते हुए क्रिया का पहला रूप ऐसा लिखा गया है. (क्रिया के रूप के बारे में सविस्तार जानकारी अगले प्रकरण में दी गई है.)
सामान्य वर्तमानकाल के अध्ययन की शुरुआत से लेकर अब तक सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग, पहचान और रचना हमने देखी. अब यहाँ से आगे सामान्य वर्तमानकाल के कुछ वाक्यों का अंग्रेज़ी में अनुवाद करके दिखाया गया है, उनका अध्ययन करें और उनके बाद दिये गये वाक्यों को स्वयं करें.
अब तक सीखी हुई जानकारी एक बार संक्षेप में
- सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग – हमेशा की क्रिया व्यक्त करने के लिए.
- हिंदी वाक्यों की पहचान – वाक्यों के आखिर में ता है, ते हैं, ती है.
- इस काल की रचना – कर्ता + क्रिया का पहला रूप (s) + …..
उदाहरण
- 1) मैं जाता हूँ. I go. – कर्ता + क्रिया का पहला रूप
- 2) मैं वहाँ जाता हूँ. – I go there.
- 3) मैं वहाँ हर रोज जाता हूँ. – I go there every day.
- 4) मैं रोज दस घंटे काम करता हूँ. – I work ten hours every day.
- 5) वे दिन भर काम करते हैं. – They work all day.
- 6) वे हर दिन यहाँ आते हैं. – They come here every day.
- 7) तुम खुश दिखते हो. – You look happy.
- 8) तुम इस पोशाक में अच्छे दिखते हो. – You look nice in this dress.
उपर्युक्त सभी वाक्य कर्ता + क्रिया का पहला रूप (s) + …. इसी रचना के अनुसार बने हैं. लेकिन किसी भी वाक्य में क्रिया में s नहीं लगा. अब अगले वाक्य देखें.
- 1) वह यहाँ आता है. – He comes here.
- 2) वह खुश दिखता है. – He looks happy.
- 3) वह अमरीका में रहता है. – He lives in America.
- 4) सूर्य पूर्व में उगता है. – The sun rises in the east.
- 5) सूर्य पश्चिम में डूबता है. – The sun sets in the west.
उपर्युक्त सभी वाक्यों में क्रिया में s लगा है. इस काल के कुछ और उदाहरण देखने के पूर्व क्रिया में s कब लगता है, यह देख लेते हैं.
सामान्य वर्तमानकाल में क्रिया में s कब लगाया जाता है?
क्रिया में s कब लगाया जाता है और कब नहीं, यह समझना बहुत आसान है.
कर्ता एकवचन हो तो क्रिया में s लगाते हैं. जैसे,
- वह आता है. – He comes.
- वह खेलता है. – He plays.
- वह हँसता है. – He laughs.
और अगर कर्ता बहुवचन हो तो क्रिया में s नहीं लगता. जैसे,
- वे आते हैं. – They come.
- वे खेलते हैं. – They play.
- वे हँसते हैं. – They laugh.
I और you एकवचन होने पर भी क्रिया में ऽ नहीं लगता. जैसे,
- मैं आता हूँ. – I come.
- तुम आते हो. – You come.
- मैं हँसता हूँ. – I laugh.
- तुम हँसते हो. – You laugh.
- मैं खेलता हूँ. – I play.
- तुम खेलते हो. – You play.
क्रिया में s कब लगाएँ और कब नहीं यह तो स्पष्ट हो गया. फिर से देखिए :-
कर्ता अगर एकवचन है तो क्रिया में s लगाएँ. परंतु I और you एकवचन होने के बावजूद क्रिया में s नहीं लगाएँ. और कर्ता बहुवचन हो तब भी क्रिया में 5 नहीं लगाएँ.
स्पेलिंग के बारे में
क्रिया में 5 लगाते वक्त क्रिया के आखिरी अक्षर यदि o, s, x, sh या ch हों तो s के बजाए es लगाएँ. जैसे,
- go – goes
- pass – passes
- tax – taxes
- wash – washes
- watch – watches
- teach – teaches
क्रिया के आखिर में यदि y हो तो y का i कर के आगे es लगाएँ. जैसे,
- try – tries
- study – studies
- carry – carries
परंतु y के पहले स्वर हो तो y का i नहीं किया जाता, तब सिर्फ s लगाएँ. जैसे,
- play – plays
- obey – obeys
- buy – buys
अब तक सीखी हुई सभी बातों को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित उदाहरणों का अध्ययन करें.
- 1. कुत्ते भौंकते हैं. – Dogs bark.
- 2. कुत्ता भौंकता है. – A dog barks.
- 3. सूर्य चमकता है. – The sun shines.
- 4. तारे चमकते हैं. – The stars twinkle.
- 5. मुझे लगता है. – I think.
- 6. तुम्हें लगता है. – You think.
- 7. उसे लगता है. – He thinks.
- 8. उन्हें लगता है. – They think.
- 9. मैं झूठ बोलता हूँ. – I lie.
- 10. तुम झूठ बोलते हो. – You lie.
- 11. वह झूठ बोलता है. – He lies.
- 12. वे झूठ बोलते हैं. – They lie.
- (झूठ बोलना इस शब्दयुग्म में बोलने के लिए अंग्रेज़ी में speak या talk का प्रयोग नहीं होता. झूठ बोलना = lie).
- 13. मैं मेरी गलती मानता हूँ (मानना = admit). – I admit my mistake.
- 14. मैं स्कूल साइकिल से जाता हूँ. – I go to school by cycle.
- 15. मैं रोज़ एक अंग्रेज़ी क्लास में जाता हूँ. – I go to an English class every day.
- 16. मैं ख़ुद को भाग्यशाली समझता हूँ (समझना = consider). – I consider myself lucky.
- 17. पक्षी घोंसला बनाते हैं. – Birds build nests.
- 18. कौवे काँव काँव करते हैं (काँव काँव करना = caw) – Crows caw.
- 19. लोगों को छोटा भाषण पसंद आता है. – People like a short speech.
- 20. कुछ प्राणी रात में शिकार करते हैं. – Some animals hunt at night.
- 21. दुकानें रात को 9 बजे बंद होती हैं. – Shops shut at 9 p.m.
- 22. हमारी दुकान रात 9 बजे बंद होती है. – Our shop shuts at 9 p.m.
- 23. हमारी दुकान सुबह 9 बजे खुलती है. – Our shop opens at 9 a.m.
- 24. क्लास ठीक 5.30 बजे शुरू होता है. – The class starts at 5.30 sharp.
- 25. क्लास सात बजे ख़त्म होता है. – The class finishes at 7.
- 26. दिवाली साल में एक बार आती है. – Diwali comes once a year.
- 27. दिल्ली जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नं. 1 पर आती है. – The train for Delhi arrives on platform number one.
- 28. मेरी त्वचा जाड़ों में बहुत रूखी हो जाती है. – My skin gets very dry in winter.
- 29. वह धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोलता है. – He speaks fluent English.
- 30. यह घड़ी सही समय दिखाती है. – This watch shows the correct time.
- 31. मेरे दादाजी रोज़ सुबह चार बजे उठते हैं. – My grandfather gets up at 4 every morning.
- 32. वह उसकी माँ के समान दिखती है. – She looks like her mother.
- 33. यह रास्ता मुंबई जाता है. – This road goes to Mumbai.
- 34. यह बस पूना जाती है. – This bus goes to Pune.
- 35. मुंबई जाने वाली बस रात को 9 बजे छूटती है. – The bus for Mumbai leaves at 9 p.m.
- अब ये सभी वाक्य आपको फिर बनाने हैं. बना कर दिखाए गए उदाहरणों को समझकर फिर से खुद बनाना बहुत फायदेमंद होगा. अभ्यास के लिए एक कॉपी आप बना सकते हैं. उस कॉपी में एक एक लाइन ख़ाली छोड़कर सभी हिंदी के वाक्य उतार लें और फिर उन सभी वाक्यों को अंग्रेज़ी में खुद लिखें. फिर जाँच कर देखें. यदि कुछ वाक्यों को अंग्रेज़ी में बनाते वक्त कुछ मुश्किल पेश आए तो उन्हें आप किताब में देख सकते हैं.
- अधिक अभ्यास के लिए आगे सामान्य वर्तमानकाल के हिंदी के कुछ छोटे छोटे वाक्य दिए गए हैं. उन्हें आप अंग्रेज़ी में बनाएँ और आपके किये हुए वाक्य सही हैं या नहीं यह देखने के लिए किताब के अंत में उनका अंग्रेज़ी अनुवाद दिया गया है. अंग्रेज़ी में वाक्य लिखते वक्त यदि बोल कर लिखें तो अधिक फायदा होगा.
अब तक आपने देखा कि हिंदी के सामान्य वर्तमानकाल के वाक्यों के अंत में साधारणतः ता है, ते हैं, ती है ये अक्षर होते हैं (या नहीं भी हो सकते हैं).
आगे आने वाले वाक्यों के अंत में ता है, ते हैं, ती है ये अक्षर नहीं होते हुए भी ये सभी वाक्य सामान्य वर्तमानकाल के हैं. अतः इन वाक्यों को अंग्रेज़ी में बनाने के लिए सामान्य वर्तमानकाल की रचना का ही प्रयोग किया जाएगा (कर्ता + क्रिया का प्रथम रूप +….).
निम्नलिखित हिंदी वाक्यों में आपको क्रियाओं में समानता नज़र आएगी. जिससे इस प्रकार के वाक्य सामान्य वर्तमानकाल के होते हैं, यह समझना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा.
- 1. मैं आपसे सहमत हूँ. – I agree with you.
- 2. हमें आपकी मदद की ज़रूरत है. – We need your help.
- 3. मेरा विश्वास है कि परमेश्वर है. – I believe that God exists.
- 4. मुझे आशा है. – I hope.
- 5. उसे आशा है. – He hopes.
- 6. उसमें आत्मविश्वास का अभाव है. – He lacks self-confidence.
- 7. यह सब आप पर निर्भर है. – This all depends on you.
- 8. वह निश्चित ही प्रशंसा का पात्र है. – He certainly deserves praise.
- 9. उसे कुछ चाहिए. – He wants something.
- 10. मुझे आपकी सलाह चाहिए.
- I want your advice.
- 11. मेरा अंदाज़ा है कि वह यहाँ फिर नहीं आएगा. – I guess that he will not come here again.
- 12. मुझे यह पता है. – I know this.
- 13. उसे यह पता है. – He knows this.
- 14. वह इस कंपनी का प्रमुख है. – He heads this company.
- 15. मेरी अगले साल अमरीका जाने की योजना है. – I intend/plan to go to America next year.<.li>
- 16. उसे मधुमेह की तकलीफ है. – He suffers from diabetes.
- 17. इस पुस्तक की कीमत 50 रुपये है. – This book costs fifty rupees.
- 18. उसे मुझे 100 रुपये देने हैं. – He owes me Rs. 100.
- 19. हम आपके दुख में सहभागी हैं. – We share (in) your sorrow.
- 20. मुझे आपके पिता से मिलने की इच्छा है. – I want to meet your father.
सामान्य वर्तमानकाल के बारे में कुछ और जानकारी
कुछ समुत्त्वचयबोधक अव्ययों (जैसे when, until, as soon as, after, before) के बाद सामान्य भविष्यकाल दर्शान के लिए सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग किया जाता है. जैसे,
- 1. We will leave as soon as he comes. – उसके आते ही हम निकलेंगे.
- 2. I will tell him about this when he asks.
- वह पूछेगा तब मैं उसे इसके बारे में बताऊंगा.
- 3. 1 will not tell him about this until he asks. – उसके पूछने तक मैं उसे इसके बारे में नही बताऊंगा.
- 4. Wait until I come. – मेरे आने तक इंतज़ार करें.
- 5. Shut all the windows before you go out. – बाहर जाने से पहले सभी खिड़कियाँ बंद करें.
- 6. I will stay with you till the bus comes. – बस के आने तक मैं आप के साथ रुकूंगा.
समाचारपत्रों के शीर्षकों में इस काल का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,
- 1. India wins the final.
- 2. Four B.S.F. battalions rush to Doda.

