Simple Future Tense

Simple Future Tense

3. Simple Future Tense सामान्य भविष्यकाल

सामान्य वर्तमानकाल और सामान्य भूतकाल ये दो काल हुए. इन दोनों कालों का प्रयोग, उनकी पहचान और रचना आपको याद ही होगी. और होनी भी चाहिए. सीखी हुई बातें याद रहें तभी तो फायदा है. सीखी हुई रचनाएँ याद रखने के लिए आपको अलग से थोड़ा अभ्यास करना होगा. उस बारे में मैं आपको आगे बताऊंगा ही, फिलहाल हम सामान्य भविष्यकाल का प्रयोग देखेंगे.

भविष्यकाल में कोई क्रिया होगी अथवा कर्ता (जैसे, मैं, तुम, वह, हरि, रमेश वगैरह) कोई क्रिया करेगा इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए सामान्य भविष्यकाल का प्रयोग होता है.


सामान्य भविष्यकाल की पहचान
 – क्रिया के अंत में गा, गी, गे.
सामान्य भविष्यकाल की रचना – कर्ता + will + क्रिया का पहला रूप +……….

उदाहरण

  • 1. मैं आऊंगा. – I will come.
  • 2. मैं जाऊंगा. – I will go.
  • 3. मैं खाऊंगा. – I will eat.
  • 4. मैं बैठूंगा. – I will sit.
  • 5. मैं कहूंगा. – I will say.
  • 6. मैं उसे कल मिलूंगा. – I will meet him tomorrow.
  • 7. वह कल दस साल का होगा. – He will be ten years old tomorrow.
  • 8. उनका अगले सप्ताह विवाह होगा (विवाह होना = get married). – They will get married next week.
  • 9. हम 9-15 बजे रुकेंगे. – We will stop at 9-15.
  • 10. वह निश्चित ही यहाँ आएगा. – He will certainly come here.
  • 11. वह निश्चित ही यह दौड़ जीतेगा. – He will certainly win this race.
  • 12. तुम एक दो दिन में ठीक हो जाओगे (होना = get) – You will get better in a couple of days.
  • 13. हम जल्द ही निर्णय लेंगे. – We will take a decision very soon.
  • 14. हम मैच जीतेंगे. – We will win the match.
  • 15. मुझे कुछ और पैसे लगेंगे. – I will need some more money.
  • 16. ये जूते दो साल से अधिक टिकेंगे / चलेंगे. – These shoes will last more than two years.
  • 17. कक्षा छह बजे छूटेगी / समाप्त होगी (छूटना / समाप्त होना = be over). The class will be over at six o’clock.

सामान्य भविष्यकाल के बारे में कुछ और जानकारी

संभावना व्यक्त करने के लिए will का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,

  • 1. वह अभी घर पर होगा. – He will be at home now.
  • 2. यह ग्रीष्म ऋतु बहुत गरम होगी – This summer will be very hot.
  • 3. आम इस साल सस्ते होंगे – Mangoes will be cheap this year.

वर्तमानकाल की आदत व्यक्त करने के लिए अथवा कोई क्रिया हमेशा होती है, यह दशनि के लिए साधारणतः सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग होता है. लेकिन कभी ऐसे क्रिया व्यक्त करने के लिए (विशेषत जब क्रिया की अपेक्षा कर्ता की विशेषता पर अधिक जोर हो) सामान्य भविष्यकाल का भी प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,

  • 1. He will only listen to his father. – वह सिर्फ अपने पिता की ही सुनेगा.
  • 2. He will never listen to me. – वह मेरी कभी नहीं सुनेगा.
  • 3. He will never answer my question. – वह मेरे सवाल का कभी जवाब नहीं देगा.
  • 4. Accidents will happen. – दुर्घटनाएँ होंगी ही (होती ही हैं).
  • 5. Most soaps won’t lather in sea water. – अधिकतर साबुन समुद्र के पानी में झाग नहीं बनाते.

SHALL

पहले भविष्यकाल के वाक्यों में I और we के साथ shall और अन्य किसी भी शब्द के साथ will का प्रयोग होता था. जैसे, I shall go, we shall go, he will go, they will go, you will go.

परंतु आजकल (आधुनिक अंग्रेज़ी में) (1 और we समेत) किसी भी शब्द के साथ will का प्रयोग अधिक प्रचलित है. I will, we will, he will you will, they will इ. (फिर भी कुछ लोग आज भी will और shall के पुराने फर्क का पालन करते हैं.)

इसके अलावा shall का प्रयोग

कुछ पूछने के लिए प्रश्नार्थक वाक्यों में 1 और we के साथ shall का प्रयोग किया जाता है.

  • 1. It’s very cold. Shall I shut the window? – बहुत ठंड है. क्या मैं खिड़की बंद कर दूँ?
  • 2. Shall we eat out today? – क्या हम आज बाहर खाना खाएँ?
  • 3. Shall we leave now? – क्या अब हम निकलें?
  • 4. What shall we do now? – हम अब क्या करें?
  • 5. Where shall we meet? – हम कहाँ मिलें?
  • 6. Shall I drop you at the station? – मैं आपको स्टेशन छोड़ दूँ?
  • 7. Shall I help you to lift this box? – इस बक्से को उठाने में मैं आपकी कुछ मदद करूँ?
  • 8. Where shall I put this bag? – यह बैली मैं कहाँ रखें?
  • 9. Which book shall I buy? – मैं कौन सी किताब खरीदूँ?
  • 11. How shall I do this? – मैं यह कैसे करूं?|

कोई बात होगी ही या होनी ही चाहिए अथवा कहनेवाले का निश्चय दशनि के लिए shall का प्रयोग किया जा सकता है.

  • 1. You shall get your right. – तुम्हें तुम्हारा हक मिलेगा
  • 2. She shall be permitted to go there. = उसे वहाँ जाने की अनुमति मिलनी ही चाहिए / मिलेगी ही.
  • 3. Don’t worry – I shall be there to receive you at the station. = चिंता मत कीजिए – मैं आपको लेने के लिए स्टेशन पर रहूंगा.
  • 4. They shall not come here. – मैं उन्हें यहाँ नहीं आने दूंगा / वे यहाँ नहीं आ सकें इसका मैं ध्यान रखूंगा.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *