अध्याय 12
आज्ञावाचक वाक्य
Imperative sentences
आज्ञावाचक वाक्य के अध्ययन का प्रारंभ हम आज्ञावाचक वाक्य की सबसे सरल किंतु सबसे प्रमुख रचना के द्वारा कर रहे हैं.
रचना : क्रिया का पहला रूप + ….
उदाहरण
- 1. जाओ. – Go.
- 2. आओ. – Come.
- 3. सुनो. – Listen.
- 4. सोचो. – Think.
- 5. रुको. – Stop.
- 6. दौड़ो. – Run
ये एक एक शब्द के वाक्य हुए. इससे समझ में आता है कि एक शब्द का भी वाक्य हो सकता है. वैसे वाक्य में सामान्यतः एक से अधिक शब्द ही होते हैं. लेकिन अगर एक ही शब्द से भी पूर्ण अर्थ निकल रहा हो तो वह एक शब्द भी वाक्य हो सकता है. जैसे हम किसी से करें ‘जाओ’, तो उसे इसका अर्थ समझता है और वह चला जाता है (अथवा नहीं जाता -लेकिन उसे अर्थ समझता है यह महत्वपूर्ण है). इसलिये ‘जाओ’ यह एक वाक्य हुआ.
अब अगले उदाहरण :-
- 7. फिर सोचो. – Think again.
- 8. मुझे बताओ. – Tell me.
- 9. बताओ मुझे. – Tell me.
- 10. मुझे तुम्हारी परेशानी बताओ. – Tell me your difficulty.
- 11. उससे पूछो. – Ask him.
- 12. यह कचरा फेंक दो. – Throw away this rubbish.
- 13. बोर्ड की ओर देखो. – Look at the board.
- 14. मोमबत्ती बुझाओ. – Blow out the candle.
- 15. यह किताब टेबल पर रखो. – Put the book on the table.
- 16. किताब बंद करो और मेरी सुनो. – Close the book and listen to me.
- 17. कुर्सी पर से अपना पैर हटाओ. – Take your foot off the chair.
- 18. केक के दो टुकड़े करो. – Cut the cake in half.
- 19. एक मिनिट रुको. – Wait a minute.
- 20. सीधे खड़े रहो. – Stand up straight.
- 21. वह मुझ पर छोड़ दो. – Leave it to me.
- 22. मुझे अकेला छोड़ दो. – Leave me alone.
- 23. यह कोट उस खूँटी पर टांग दो. – Hang this coat on that peg.
- 24. जेबकतरों से सावधान (रहो). – Beware of pickpockets.
- 25. मेरे लिए जगह रखो. – Keep a seat for me.
- 26. निश्चिंत रहो. – Rest assured.
- 27. यह पत्र कूड़ेदानी में डाल दो. – Put this letter in the dustbin.
- 28. तुम्हारी जेबें उलटी करो. – Turn out your pockets.
- 29. (टीवी का) आवाज बढ़ाओ. – Turn the sound (on the TV) up.
- 30. मेरी किताबें रहने दो. – Leave my books alone.
- 31. वह बटन दबाओ, जल्दी. – Press that button, quick.
- 32. लाइट बंद करो. – Switch off the light.
- 33. नल बंद करो. – Turn the tap off.
- 34. नल शुरू करो. – Turn the tap on.
- 35. खिड़की बंद करो. – Close the window.
- 36. चटखनी लगाओ. – Draw the bolt.
- 37. थोड़ा सामने आओ और इस रेखा पर खड़े होओ. – Come forward a bit and stand on this line.
- 38. रास्ता पार करने से पहले दोनों ओर देखो. – Look both ways before crossing the road.
- 39. अपनी कुर्सी थोड़ी आगे लो. – Move your chair a bit forward(s).
- 40. चलो बच्चों, कार में बैठो. – Come on, children, get in/into the car.
- 41. नौ के बाद मुझे घर पर फोन करना. – Phone me at home after 9 o’clock.
- 42. वह बल्ला और गेंद नीचे रखो और यहाँ आओ. – Put that bat and ball down and come over here.
- 43. उस स्कूल तक जाओ और फिर दाहिनी ओर मुड़ो. – Go as far as that school and then turn right.
- 44. तुम्हारी साइकिल दीवार से लगाकर खड़ी करो. – Stand your bicycle against the wall.
- 45. ये थालियाँ और चमचे ले जाओ. – Take these plates and spoons away.
आज्ञावाचक वाक्य में you इस सर्वनाम का प्रयोग करने की सामान्यतः आवश्यकता नहीं पड़ती – लेकिन कभी कभी आगे की तरह you का प्रयोग किया जा सकता है.
- 1. तुम चलो आगे- मैं आ ही रहा हूँ. – You go on (ahead) – I am just coming.
- 2. तुम ढकेलो और मैं खींचता हूँ. – You push and I will pull.
- 3. अरे तुम, इधर आओ. – Hey, you! Come over here.
- 4. तुम इधर रुको, मैं टैक्सी लाता हूँ. – You stop here and I will go and get a taxi.
आज्ञावाचक वाक्य में जिसे संबोधित कर बोला जाता है, उसके नाम का प्रयोग करने की सामान्यतः जरूरत नहीं होती. लेकिन प्रयोग करना हो तो सामान्यतः वाक्य के अंत में प्रयोग किया जा सकता है. जैसे, Come here, Ram. (यहाँ आओ, राम.) Sit down, children. बैठो, बच्चों.
(लेकिन Ram, come here ऐसा भी कहा जा सकता है).
आज्ञावाचक वाक्य में क्रिया पर ज़ोर देने के लिये अथवा आग्रह व्यक्त करने के लिये नीचे की तरह do का प्रयोग किया जा सकता है.
- 1. फिर से ज़रूर आइये. – Do come again.
- 2. अब चुप बैठो ज़रा. – Do shut up now.
- 3. क्या हुआ जरा मुझे बताओ. – Do tell me what happened.
- 4. वहाँ पहुँचते ही फोन ज़रूर करना. – Do ring me as soon as you get there.
रचना 2: Don’t / Do not + क्रिया का पहला रूप +.
यह नकारात्मक आज्ञावाचक वाक्य की रचना है. कोई क्रिया न / नहीं / मत करें यह बताने के लिये इस रचना का प्रयोग किया जाता है.
उदाहरण
- 1. मत जाओ. – Don’t go / Do not go.
- 2. मत आओ. – Don’t come.
- 3. यहाँ मत आओ. – Don’t come here.
- 4. फिर से यहाँ मत आना. – Don’t come here again.
- 5. चिल्लाओ मत. – Don’t shout.
- 6. मत हँसो. -Don’t laugh.
- 7. जल्दी मत करो. -Don’t hurry.
- 8. डरो मत. -Don’t fear.
- 9. मुझे कुछ भी मत बताओ. -Don’t tell me anything.
- 10. मुझे दोष मत दो. -Don’t blame me.
- 11. ऐसा मत समझो. -Don’t think so.
- 12. घास पर मत बैठो. -Don’t sit on the grass.
- 13. निराश मत होओ. -Don’t get disappointed.
- 14. खिड़की खुली मत छोड़ो. -Don’t leave the window open.
- 15. मुझे झूठी बातें मत बताओ. -Don’t tell me lies.
- 16. अब विषय मत बदलो. -Don’t change the subject now.
- 17. उन तारों को हाथ मत लगाओ. -Don’t touch those wires.
- 18. मेरी चिंता मत करो. -Don’t worry about me.
- 19. गुस्सा मत होओ. -Don’t get angry.
- 20. वह पुराना विषय अब मत निकालो. -Don’t bring up that old subject now.
- 21. वहाँ बाहर बारिश में मत खड़े रहो, यहाँ अंदर आओ. -Don’t stand out there in the rain. Come in here.
- 22. वे कीचड़ भरे जूते अंदर मत लाओ. -Don’t bring those muddy boots inside.
- 23. वह छुरी लेकर यहाँ वहाँ मत घूमो. -Don’t mess around with that knife.
- 24. तुम्हारा गुस्सा मुझ पर मत निकालो. -Don’t take your anger out on me.
- 25. नाक शर्ट से मत पोंछो, रुमाल किसलिये होता है? -Don’t wipe your nose on your shirt. What is the handkerchief for?
मत करो ऐसा अंग्रेज़ी में कहने के लिये वाक्य का प्रारंभ don’t से होता है, यह हमने देखा. इसी तरह कभी भी मत / नहीं करना ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिए don’t के स्थान पर never का प्रयोग किया जा सकता है.
उदाहरण
- 1. कभी भी निराश मत होना. -Never get disappointed.
- 2. कभी किसी पर हँसना नहीं. -Never laugh at anyone.
- 3. कभी हिंसा के मार्ग का सहारा मत लेना. -Never resort to violence.
- 4.तुम्हारे दुश्मन को कभी कम मत समझना. -Never underestimate your enemy.5.तीस साल से अधिक उम्र के आदमी पर कभी विश्वास नहीं करना. -Never trust a man over thirty.
आज्ञावाचक वाक्य में let का प्रयोग
प्रमुखतः करने दो, करेंगे करें ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये अंग्रेजी में वाक्य का प्रारंभ let से किया जाता है. let के बाद कर्म आता है. कर्म के स्थान पर me, him, them, us ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है. I, he, they, we आदि शब्दों का नहीं. कर्म के उपरांत क्रिया का पहला रूप आता है.
उदाहरण
- 1. मुझे सोचने दो. -Let me think.Let+कर्म+क्रिया का पहला रूप….
- 2. उसे पढ़ने दो. -Let him study.
- 3. उसे अंदर आने दो. -Let him come in.
- 4. उसे अंदर मत आने दो. -Don’t let him come in.
- 5. उन्हें सच देखने दो. -Let them see the truth.
- 6. अब हम जाएंगे. -Let us go now.
- 7. अब हम निकलेंगे. -Let us leave now.
- 8. हम शाम को बाग में जाएंगे. -Let us go to the park this evening.
- 9. शर्ट अभी थोड़ा गीला है. ठीक से सूखने दो. -The shirt is still a bit wet, let it dry properly.
- 10. अब हम विषय बदलेंगे. -Let us change the subject now.
- 11. अब हम रुकेंगे और कल सुबह फिर शुरू करेंगे. -Let us stop now and start again tomorrow morning.
- 12. हम अपने मतभेद अलग रखकर नई शुरुआत करेंगे. -Let us put our differences aside and make a new start.
- 13. हम कल तक प्रतीक्षा करेंगे. -Let us wait until tomorrow.
- 14. चलो, उससे पूछे. -Come/Come on, let us ask him.
- 15. हम उसकी सहायता करेंगे. -Let us help him.
इस प्रकार के वाक्यों का जवाब अंग्रेज़ी में निम्न प्रकार से दिया जा सकता हैः-
- Yes, let us हाँ, करेंगे.
- No, let us not – नहीं करेंगे.
* कथनवाचक वाक्य का जवाब देने के लिये निम्नानुसार let का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,
- 1. लोग तुम पर हँसेंगे. -People will laugh at you.इस वाक्य के जवाब में हम हिंदी में हँसने दो यह प्रत्युत्तर दे सकते हैं. यह अर्थ अंग्रेज़ी मैं Let them इन शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है. हम Let them laugh भी कह सकते हैं. लेकिन अंग्रेज़ी में उत्तर देते समय जब संभव हो तब क्रिया की पुनरुक्ति को टाला जाता है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी आगे आएगी.
- 2. वह तुम्हारी मदद नहीं करेगा. -He will not help you.
इस वाक्य का हम हिंदी में जवाब मत करने दो ऐसा दे सकते हैं. मत करने दो के लिये अंग्रेज़ी में Let him not कहा जा सकता है.
* Let us से प्रारंभ होने वाले वाक्य को नकारात्मक बनाने के लिये सामान्यतः क्रिया से पहले not का प्रयोग किया जाता है. उदाहरण देखें: –
- 1) अब इसके बाद हम एक दूसरे से नहीं लड़ेंगे/नहीं लड़ें. -Let us not quarrel with each other from now on.
- 2) अपने ध्येय को हासिल को तक हम नहीं रुकेंगे/नहीं रुकें. – Let us not stop till we reach our goal.
- सुकरात की यह सलाह हम कभी नहीं भूलें,
- 3) -Let us never forget this advice of Socrates,
* Letप्रयोग निम्न प्रकार से किसी से सभ्यतापूर्वक कुछ कहने के लिए भी किया जाता
- 1. मैं तुम्हें एक बात बताता हूँ, Let me tell you one thing.
- 2. मैं तुमसे एक सवाल पूछता हूँ, -Let me ask you one question.
- 3. अब मैं मुख्य मुद्दे पर आता हूँ, -Let me come to the main point now.
- 4. मैं तुम्हें मिरी नई पोषाक दिखाता हूँ. -Let me show you my new dress.
- 5. मैं तुम्हें उठाकर बिठाता हूँ. -Let me sit you up.
- 6. मैं तुम्हें एक और उदाहरण देता हूँ. -Let me give you one more example.
* Let me know का अर्थ मुझे बताना या मुझे बताओ होता है. जैसे, Let me know if there is any change. कुछ परिवर्तन हो तो मुझे बतान Let me know how that happened. वह कैसे घटित हुआ मुझे बताउ
विनती करने के तरीके
विनती करने का एक तरीका यह है कि आज्ञावाचक वाक्य के प्रारंभ में please- शब्द का प्रयोग किया जाता है. जैसे,
- 1. कृपया मेरी सहायता करें. -Please help me.
- 2. कृपया मेरी सहायता न करें. -Please don’t help me.
- 3. कृपया /जरा रास्ते से सरकें. -Please move out of the way.
- 4. कृपया घास पर न चलें. -Please do not walk on the grass.
- 5. कृपया प्रबंधक के पास आवेदन करें. -Please apply to the manager.
- 6. कृपा कर यहाँ खड़े मत रहो. -Please don’t stand here.
- 7. कृपया वह खिड़की खुली न रखें. -Please don’t keep that window open.
- 8. कृपया/जरा दरवाजा बंद करें. -Please shut the door.
- 9. कृपया न हँसें. -Please don’t laugh.
नोट: open और shut/close ये शब्द दरवाज़े, खिड़कियाँ आदि खोलने / बंद करने के लिये प्रयोग किये जाते हैं. लेकिन लाइट, रेडियो, टीवी आदि शुरू करने के लिये turn on, switch on, put on का प्रयोग किया जाता है, तथा बंद करने के लिये turn off, switch off का प्रयोग किया जाता है. मशीन शुरू/बंद करने के लिये start/stop का प्रयोग किया जाता है.
यह तो हुआ विनती करने का एक सरल तरीका. इसके अलावा प्रश्नवाचक पद्धति से भी विनती की जा सकती है. और अंग्रेज़ी में इस प्रश्नवाचक पद्धति का ही अधिक प्रयोग किया जाता है. तब वाक्य का प्रारंभ सामान्यतः could, would अथवा will से किया जाता है. उसके बाद कर्ता आता है (और वाक्य सामने उपस्थित व्यक्ति से ही कहा जा रहा होने की वजह से हिंदी में तुम इस शब्द का उल्लेख न होने पर भी अंग्रेज़ी में you आएगा). उसके बाद क्रिया का पहला रूप आएगा.
would, could, will इनमें से किसी से भी विनती वाला वाक्य प्रारंभ हो तो वाक्य का अर्थ वही रहता है, लेकिन will से शुरू किया गया वाक्य तुलनात्मक रूप से कम नम्र होता है.
उदाहरण
- 1. क्या थोड़ा दरवाजा बंद करोगे? -Could you shut the door, please?
इस वाक्य की तरह please का प्रयोग वाक्य के अंत में किया जा सकता है. अथवा please का प्रयोग क्रिया से पहले भी किया जा सकता है. जैसे, Could you please shut the door? उसी प्रकार please का प्रयोग वाक्य के प्रारंभ में भी किया जा सकता है
- 2. क्या जरा परदा खीचेंगे? -Would you draw the curtain, please?
- 3. क्या जरा खिड़की खोलेंगे? -Would you open the window, please?
- 4. क्या मुझ पर एक अहसान करोगे? -Could you do me a favour?
- 5. क्या मुझे आपका फोन नंबर दे सकते हैं? -Could you give me your phone number (please)?
- 6 . क्या आप मुझे हवाई अड्डे का रास्ता दिखा सकते हैं? -Could you direct me to the airport?
- 7. क्या मेरा चष्मा लाकर दोगे? -Could you fetch me my glasses?
- 8. क्या लाइट का बटन दबाओगे? -Could you flick the light switch, please?
- 9. क्या ज़रा यह थैली पकड़ोगे? -Could you hold this bag for a minute?
- 10. क्या जरा वह अखबार दोगे ? / ज़रा वह अख़बार देंगे? -Please will you pass me that newspaper?
- 11 . मेरे टिकट लेने तक थोडी देर मेरी थैली पर नजर रखेंगे क्या? -Could you mind my bag for a moment while I get the ticket?
- 12. ज़रा स्टेशन का रास्ता दिखाएंगे? -Could you show me the way to the station?
- 13. डाकखाना कहाँ है क्या आप ज़रा बता सकेंगे? -Could you tell me where the post-office is?
- 14. क्या टीवी की आवाज थोड़ी कम करोगे? -Could you turn down the sound on the TV?
- 15. क्या मुझे सिगरेट जला दोगे? -Could you light a cigarette for me?
- 16. क्या मुझे नारियल कडूकश कर दोगे? -Could you grate the coconut for me?
- 17. क्या मुझे यह ऊपर का बटन लगा कर दोगे? -Could you do up this top button for me?
- 18. इस सई में जरा धागा डाल कर दोगे? -Could you thread this needle for me?
* विनती को अधिक नम्र करने के लिये वाक्य में possibly इस शब्द को बढ़ाया जा सकता है. जैसे,
- क्या मुझे 50 रुपये उधार दे सकते हो? -Could you possibly lend me fifty rupees?
I wonder / I was wondering + if + कर्ता + could/might + क्रिया का पहला रूप…. इस रचना से भी विनती की जा सकती है. इससे बोलने वाले का संकोच व्यक्त होता है.
उदाहरण
- 1. क्या मैं श्री पाटिल से बात कर सकता हूँ? -I wonder / I was wondering if I could speak to Mr. Patil.
- 2. क्या मैं तुम्हारे फोन का प्रयोग कर सकता हूँ? -I wonder if I could use your phone.
- 3. क्या मैं तुम्हारी नई साइकिल चलाकर देख सकता हूँ? -I was wondering if I could try out your new bike.
* Would you mind + क्रिया में ing…? यह भी विनती करने का एक तरीका है
उदाहरण
- 1. Would you mind speaking a bit loudly, please? – क्या थोड़ा ज़ोर से बोलने का कष्ट करेंगे/बोल सकेंगे?
- 2. Would you mind sitting here? – क्या आपको यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है?
- 3. Would you mind my sitting here? – क्या मेरे यहाँ बैठने में आपको कोई आपत्ति है?
- 4. Would you mind not sitting here? – यहाँ नहीं बैठने में क्या आपको कोई आपत्ति है?
- 5. Would you mind not smoking? – (not की जगह पर ध्यान है। क्या धूम्रपान नहीं करने का आप कष्ट करेंगे?

