वाक्य के चार प्रमुख प्रकारों में यह चौथा और अंतिम प्रकार है. अन्य प्रकारों की तुलना में इस प्रकार के वाक्य कम ही बोले जाते हैं. लेकिन बोले तो जाते ही हैं. इसलिये सीखना तो ज़रूरी है.
विस्मयादिबोधक वाक्य अंग्रेज़ी में प्रमुखतः दो तरह से प्रारंभ होते हैं एक what से तथा दूसरा how से. अब what से शुरू होने वाले तथा how से शुरू होने वाले विस्मयादिबोधक वाक्यों की सामान्य रचना ध्यान में लेकर हम विस्मयादिबोधक वाक्यों के अध्ययन की शुरुआत करेंगे