Past Continuous Tense

Past Continuous Tense

2) Past Continuous Tense अपूर्ण भूतकाल

नीचे दिये गए वाक्य से आपको अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग ध्यान में आ जाएगा.

मैं कल इस वक्त यह किताब पढ़ रहा था.

( = अर्थात भूतकाल में किताब पढ़ने की क्रिया जारी थी)

प्रयोग : भूतकाल के किसी समय कोई क्रिया जारी थी यह दर्शाने के लिए अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग होता है.

अपूर्ण भूतकाल की पहचान : क्रिया के अंत में रहा, रही, रहे और उसके बाद था, थी, थे. (अर्थात वाक्य के अंत में रहा था. जैसे, जा रहा था, आ रहा था इ.)

रचना :- कर्ता + was / were + क्रिया के साथ ing… was/were का फर्क एकवचन शब्दों के साथ was. बहुवचन शब्दों के साथ और you के साथ were.

उदाहरण

  • 1. मैं जा रहा था.I was going. कर्ता+was/were + क्रिया ing…
  • 2. हम जा रहे थे.We were going. (कर्ता + was / were + क्रिया ing…)
  • 3. मैं लिख रहा था.I was writing.
  • 4. हम लिख रहे थे.We were writing.
  • 5. मैं सोच रहा था.I was thinking.
  • 6. हम सोच रहे थे.We were thinking.
  • 7. मैं बोल रहा था.I was saying.
  • 8. हम बोल रहे थे. We were saying.
  • 9. वह आ रहा था.He was coming.
  • 10. वे आ रहे थे.They were coming.
  • 11. वह मुझे बता रहा था.He was telling me.
  • 12. वे मुझे बता रहे थे. They were telling me
  • 13 वह मेरी तरफ देख रहा था.He was looking at me
  • 14. वे मेरी तरफ देख रहे थे.They were looking at me.
  • 15. वह तुम्हारी तारीफ कर रहा था.He was praising you
  • 16. वे तुम्हारी तारीफ कर रहे थे.They were praising you
  • 17. लहरें किनारे पर टकरा रही थीWaves were crashing on the shore.
  • 18. लोग कुएँ से पानी निकाल रहे थे.People were drawing water from a well
  • 19. उसे अजीब लग रहा था.He was feeling strange/funny
  • 20.वी कल तक ठीक चल रहा था.The TV was functioning/ working normally until yesterday
  • .21. हवा चल रही थी.The wind was blowing
  • .22. नदी बह रही थीA river was flowing.
  • 23. भैंसे कीचड़ में लोट रही थीं.Buffaloes were wallowing in the mud.
  • 24 भैंस कीचड़ में लोट रही थी.A buffalo was wallowing in the mud.
  • 25. मैं कतार में मेरी बारी की राह देख रहा था.I was waiting for my turn in the queue.
  • 26. उसे बहुत पसीना आ रहा था.He was sweating profusely.
  • 27. मैं कल इस वक्त यह किताब पढ़ रहा था.I was reading this book this time yesterday.

क्रिया के अंत में रहा, रही, रहे न होने पर भी अगर वाक्य में ‘क्रिया जारी थी’ ऐसा अर्थ हो तो वह वाक्य भी अपूर्ण भूतकाल का होगा. जैसे,

  • 1. वह खड़ा था.He was standing.
  • 2. वह कतार में खड़ा था.He was standing in a queue.
  • 3. वह बैठा था.He was sitting.
  • 4. वह रसोईघर में बैठी थी.She was sitting in the kitchen.
  • 5. उसने नया ड्रेस पहना हुआ था.He was wearing a new dress.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *