Auxiliary Verbs

Auxiliary Verbs

अध्याय 9

सहायक क्रियाएँ
Auxiliary verbs

सहायक क्रियाओं का प्रयोग आप अंग्रेज़ी बोलते समय टाल नहीं सकते. इसलिये सभी सहायक क्रियाओं की सही सही जानकारी हासिल करने और धीरे धीरे उस जानकारी का आदत में रूपांतर करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. इन सहायक क्रियाओं के संविस्तार अध्ययन की शुरुआत हम कर रहे हैं can से.

1. can

can इस सहायक क्रिया का प्रयोग प्रमुखता से योग्यता अथवा क्षमता व्यक्त करने के लिये होता है. लेकिन अनुमति लेने / देने तथा संभावना व्यक्त करने के लिये भी can का प्रयोग किया जा सकता है.

can इस सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यतः सकता है, सकती है, सकते हैं ऐसा होता है. can के साथ क्रिया का पहला रूप आता है. आगे दिये गए उदाहरणों से can का उपयोग पूर्णतः स्पष्ट होगा.1. तुम जा सकते हो. – You can go.

  • 2. तुम आ सकते हो. – You can come.
  • 3. तुम यहाँ बैठ सकते हो. – You can sit here.
  • 4. मैं बोल सकता हूँ. – I can speak.
  • 5. मैं अंग्रेज़ी बोल सकता हूँ. – I can speak English.
  • 6. मैं यह बक्सा उठा सकता हूँ. – I can lift this box.
  • 7. मैं यह सवाल हल कर सकता हूँ. – I can solve this problem.
  • 8. तुम यह खुद कर सकते हो. – You can do this yourself.
  • 9. तुम मुझे इस नंबर पर फोन कर सकते हो. – You can telephone me on this number.
  • 10. वह घर पर हो सकता है. – He can be at home.
  • 11. वह किसी भी क्षण आ सकता है. – He can come at any moment.
  • 12. यह समाचार सच नहीं हो सकता. – This news cannot be true.
  • 13. यह समाचार सच हो सकता है. – This news can be true.
  • 14. क्या यह समाचार सच हो सकता है? – Can this news be true?
  • 15. धूम्रपान से कैंसर हो सकता है. – Smoking can cause cancer.
  • 16. तुम तैरने जा सकते हो, लेकिन सात से पहले वापस आना. – You can go swimming but get back before seven.17. क्या हम यह एक दिन में कर सकते हैं? – Can we do this in one day?
  • 18. मसाला कूटने के लिये आप इमामदस्ते का प्रयोग कर सकते हैं. – You can use a pestle and mortar to crush the spices.
  • 19. मैं तुम्हारी कैसे सहायता कर सकता हूँ? – How can I help you?
  • 20. हम इस गलती की पुनरावृत्ति कैसे टाल सकते हैं? – How can we avoid the repetition of this mistake?
  • 21. यह कौन कर सकता है? – Who can do this?
  • 22. मैं क्या कर सकता हूँ? – What can I do?
  • 23. तुम कौनसा वाद्य बजा सकते हो? – Which instrument can you play?
  • 24. तुम अपनी साँस कितनी देर तक रोक कर रख सकते हो? – How long can you hold your breath?
  • 25. मुझे दिखाई देता है कि तुम थके हुए हो. – I can see that you are tired.

(इस वाक्य में सकता नहीं है फिर भी ‘दिखाई देता है’ का अर्थ ‘मैं देख सकता हूँ’ यही होने के कारण ‘मुझे दिखाई देता है’ को अंग्रेज़ी में कहते समय can का प्रयोग किया गया.)

  • 26. उस बोर्ड पर क्या लिखा है, क्या तुम्हें दिखाई देता है? – Can you see what is written on that board?
  • 27. मुझे सिर्फ शांत कमरे में ही नींद आती है. – I can only sleep in a quiet room.
  • (इस वाक्य में भी सकता हूँ यह शब्द नहीं है. फिर भी अंग्रेज़ी में can का प्रयोग किया गया है. क्योंकि इस वाक्य का अर्थ है ‘मैं सिर्फ शांत कमरे में ही सो सकता हूँ’).
  • 28. क्या तुम्हें कुछ जलने की गंध आ रही है? – Can you smell something burning?
  • 29. क्या मैं राहुल से बात कर सकता हूँ? – Can I speak to/with Rahul, please?

2. could

could के साथ क्रिया का पहला रूप आता है. भूतकाल की योग्यता को व्यक्त करने के लिये could का प्रयोग किया जाता है. जैसे,

1. जब मैं स्कूल में था तब मैं धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोल सकता था. – When I was at school, I could speak English fluently.

यहाँ could के स्थान पर was / were able to का प्रयोग भी किया जा सकता है. जैसे, When I was at school I was able to speak English fluently.

2. दो साल पहले तक मैं बिना चष्मे के पढ़ सकता था. – I could read without glasses until two years ago.

अब अगला वाक्य देखिये :-

पाँच वर्ष की नियमित कसरत के बाद कल मैं सौ किलो वज़न उठा सका.
इस वाक्य में भूतकाल में की जा सकी एक निश्चित क्रिया के बारे में बताया गया है. ऐसे समय में could का प्रयोग नहीं करें. was/were able to का प्रयोग करें.After five years regular exercise, I was able to lift hundred kilos yesterday.

लेकिन अगले वाक्य में हम could का प्रयोग कर सकते हैं.

युवावस्था में मैं सौ किलो से भी ज़्यादा वज़न उठा सकता था. – When I was young, I could lift more than hundred kilos.

हिंदी में जब हम कर नहीं सका, नहीं सकी, नहीं सके कहते हैं, तब इस सका, सकी, सके के लिये could का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,

  • 1. हम समय पर नहीं पहुँच सके. – We could not reach on time.
  • 2. मैं ‘नहीं’ कह नहीं सका. I could not say no.3. वह मेरे सवाल का जवाब नहीं दे सका. – He could not answer my question.

(कम) संभावना व्यक्त करने के लिए could का प्रयोग किया जा सकता है.

  • 1. वह घर पर हो सकता है. – He could be at home.
  • 2. कुछ भी हो सकता है. – Anything could happen.

can के अधिक नम्र रूप के तौर पर (अनुमति लेने अथवा विनती करने के लिये) could का प्रयोग किया जाता है.

  • 1. क्या तुम मुझे 100 रुपए उधार दे सकते हो? – Could you lend me a hundred rupees?
  • 2. क्या अब हम जा सकते हैं? – Could we go now?
  • 3. क्या मैं तुम्हारी किताबों का प्रयोग कर सकता हूँ? – Could I use your books?

ऐसे और उदाहरणों के लिये आज्ञावाचक वाक्य यह अध्याय देखें.

किसी को क्या करना चाहिये यह (खास तौर पर गुस्से से) बताते समय could का प्रयोग किया जा सकता है.

  • 1. तुम थोड़ा प्रसन्न दिखने की कोशिश तो कर सकते हो. – You could try to look a little happier.
  • 2. तुम महीने में एक बार तो नहा सकते हो. – You could take a bath at least once in a month.

3. could have

सकता था इस अर्थ में could have का प्रयोग किया जाता है. could have के साथ क्रिया का तीसरा रूप आता है.

उदाहरण

  • 1. तुमने मुझे अपनी समस्या क्यों नहीं बताई? मैं तुम्हारी सहायता कर सकता था. – Why didn’t you tell me your problem? I could have helped you.
  • 2. वह हमारा इंतज़ार कर सकता था. – He could have waited for us.
  • 3. मैं उसे मार सकता था. – I could have beaten him.
  • 4. वह तुम्हें कुछ पैसे उधार दे सकता था. – He could have lent you some money.
  • 5. उसे वह नौकरी मिल सकती थी, लेकिन उसने आवेदन नहीं किया. – He could have got that job but he didn’t apply for it.
  • 6. तुम मुझे कल यह बता सकते थे. – You could have told me this yesterday.
  • 7 . मैं क्या कर सकता था? – What could I have done?
  • 8. क्या वह हमारी मदद कर सकता था? – Could he have helped us?
  • (उक्त दोनों प्रश्नवाचक वाक्यों में could have के स्थान पर ध्यान दें).
  • किया हुआ नहीं हो सकता / करना मुमकिन ही नहीं है ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये can’t have अथवा couldn’t have का प्रयोग किया जा सकता है. उदा:-
  • 1. उसने यह खुद किया हुआ नहीं हो सकता. – He couldn’t have done this himself.
  • 2. रामः मुझे लगता है, वह बस से गया है. शाम : वह बस से जाना मुमकिन नहीं है. आज बसों की हड़ताल है. – Ram: I think he has gone by bus. Sham: No, he can’t have gone by bus – buses are on strike today.
  • 3. उसका उस महँगे पेन को खरीदना मुमकिन ही नहीं है. उसने उसे चुराया ही होगा. – He can’t have bought that expensive pen. He must have stolen it

4. Will be able to

  • कर्ता किसी क्रिया को करने के योग्य होगा (कर सकेगा) इस अर्थ को व्यक्त करने के लिये will be able to का प्रयोग किया जाता है. will be able to के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.
  • उदाहरण
  • 1. तुम जल्दी ही अंग्रेज़ी बोल सकोगे. – You will be able to speak in English very soon.
  • 2. बच्चा कुछ दिनों में ही अच्छी तरह से चल सकेगा. -The baby will be able to walk well in a few days.
  • 3. वह अंग्रेज़ी कब बोल सकेगा? – When will he be able to speak in English?
  • 4. क्या वह यह कर सकेगा? – Will he be able to do this?

(उपर्युक्त दोनों प्रश्नवाचक वाक्यों में will be able to के स्थान की तरफ ध्यान दें.)

5. may

may के साथ क्रिया का पहला रूप आता है. संभावना व्यक्त करने के लिये may का प्रयोग किया जाता है.

  • 1. उसे तुम्हारा पता मालूम हो सकता है / मालूम होने की संभावना है. – He may know your address.
  • 2. यह एक अच्छी कल्पना हो सकती है, लेकिन यह व्यावहारिक नहीं है. – It may be a good idea but it is not practical.
  • 3. हमें देर हो सकती है. – We may be late.
  • 4. वह घर पर हो सकता है. – He may be at home.

अनुमति देने/लेने के लिये भी may का प्रयोग करते हैं.

  • 1. क्या मैं अंदर आ सकता हूँ? – May I come in?
  • 2. माँ, क्या मैं तैरने जाऊँ? – May I go swimming, Mom?
  • 3. क्या मैं यहाँ बैठ सकता है? – May I sit here?
  • 4. क्या मैं अब जा सकता हूँ? – May I go now?

अनुमति व्यक्त करने के लिये वैसे तो may यह सहायक क्रिया है ही, लेकिन बोलते समय कई बार अनुमति लेने तथा देने के लिये can का प्रयोग अधिक किया जाता है. परंतु औपचारिक सूचनाओं में अक्सर may का प्रयोग किया जाता है. जैसे,

  • 1. दस साल से छोटे बच्चों को इस हॉल में जाने की अनुमति नहीं है – Children under 10 may not go in this hall.
  • 2. पाठक एक बार में एक ही किताब ले जा सकते हैं. – Readers may borrow only one book at a time.

अनुमति लेने के लिये may के स्थान पर might का भी प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,

  • 1. क्या मैं तुम्हारी साइकिल ले जाऊँ? – Might I take your bicycle?
  • 2. क्या मैं एक सवाल पूछें? – Might I ask a question?

(might के प्रयोग से पूछने वाले की थोड़ी सी हिचकिचाहट व्यक्त होती है).

(औपचारिक अंग्रेज़ी में) may का प्रयोग आगे दिये गए उदाहरण के अनुसार इच्छा व्यक्त करने के लिये भी किया जाता है. तब वाक्य की रचना अक्सर May + कर्ता + क्रिया का पहला रूप…! इस प्रकार होगी. उदा:-

  • 1. परमेश्वर आपकी सहायता करे. – May God help you!
  • 2. परमेश्वर आपकी रक्षा करे. – May God protect you!
  • 3. परमेश्वर हमको माफ करे. – May God forgive us!
  • 4. तुम्हें लंबी आयु मिले. – May you live long!
  • 5. तुम्हें समृद्धि मिले. – May you prosper!
  • 6. तुम्हें सफलता मिले. – May you succeed!

may का प्रयोग जब संभावना व्यक्त करने के लिये होता है, तब प्रश्नवाचक वाक्य के प्रारंभ में सामान्यतः may का प्रयोग नहीं करते. जैसे,

क्या वह घर पर होने की संभावना है?
इस वाक्य को May he be at home? इस तरह कहने के बजाय कई बार may के स्थान पर be likely to अथवा do you think का प्रयोग करते हैं. जैसे,

Is he likely to be at home? अथवा Do you think he will be at home?

लेकिन प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होने वाले प्रश्नवाचक वाक्यों में may का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,

  • 1. उसके क्या करने की संभावना है? – What may he do?
  • 2. उसके कब आने की संभावना है? – When may he come?

वैसे इन वाक्यों में भी may के स्थान पर do you think अथवा be likely to का ही अधिक प्रयोग किया जाता है.

6. might

(कम) संभावना व्यक्त करने के लिये might का प्रयोग किया जाता है. might के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.

  • 1. वह शायद भूखा होगा. – He might be hungry.
  • 2. उसे इस बारे में कुछ जानकारी हो सकती है. – He might have some knowledge about this.
  • 3. मुझे समय मिला तो मैं वहाँ जा सकता हूँ. – I might go there if I get time.
  • 4. वह यहाँ आने की संभावना है. – He might come here.

7. may have/might have

कोई क्रिया हो चुकी है यह संभावना दर्शाने के लिये may have/might have का प्रयोग किया जाता है. साथ में क्रिया का तीसरा रूप आता है.

उदाहरण

  • 1. मुझे लगता है उसने यह किया होगा. – I think he might have done this.
  • 2. वह अब तक वहाँ पहुँच चुका होगा ऐसी संभावना है. – He might have reached there by now.
  • 3. वह तुम्हारा पता भूल चुका होने की संभावना है. – He might have forgotten your address.
  • 4. मेरी थैली किसने चुराई होगी? – Who might have stolen my bag?
  • 5. उसने क्या किया होगा (ऐसी संभावना है)? – What might he have done?
  • 6. शायद बस छूट गई होगी / बस छूट गई होगी ऐसी संभावना है. – The bus may/might have left.

8. should

कोई क्रिया करनी चाहिये ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये should का प्रयोग किया जाता है. should के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.

  • 1. मुझे लगता है कि अब मुझे तुमसे विदा लेनी चाहिये. – I think I should take your leave now.
  • 2. अब हमें निकलना चाहिये. – We should leave now.
  • 3. तुम्हें यह खुद को ही करना आना चाहिये. / तुम्हें यह खुद कर सकना चाहिये. – You should be able to do this yourself.
  • 4. तुम्हें अब थोड़ा आराम करना चाहिये. – You should take some rest now.
  • 5. हमें अपने बुजुर्गों की सलाह सुननी चाहिये. – We should listen to the advice of our elders.
  • 6. तुम्हें अपने भले के लिये धूम्रपान छोड़ देना चाहिये. – You should quit smoking for your own good.
  • 7. तुम्हें खुद पर शरम आनी चाहिये. – You should be ashamed of yourself.
  • 8. विद्यार्थियों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिये. – Students should respect teachers.
  • 9. सबलों को दुर्बलों का अपमान नहीं करना चाहिये. – The strong should not insult the weak.
  • 10. विद्यार्थियों को शिक्षकों की आज्ञा का पालन करना चाहिये.Students should obey teachers.
  • 11. मुझे कार क्यों नहीं लेनी चाहिये जब कि मेरे पास पैसे हैं? – Why shouldn’t I buy a car when I have money?12. मुझे वहाँ क्यों जाना चाहिये? – Why should I go there?
  • 13. मुझे वहाँ क्यों नहीं जाना चाहिये? – Why shouldn’t I go there?

I और we के साथ should का प्रयोग आगे बताए अनुसार सुझाने अथवा पूछने के लिये किया जाता है

  • 1. क्या हम अब निकलें? – Should we leave now?
  • 2. अब हम क्या करें? – What should we do now?
  • 3. हम कल कहाँ मिलें? – Where should we meet tomorrow?
  • 4. क्या मैं खिड़की बंद करूँ? – Should I close the window?

संभावना व्यक्त करने के लिये should का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,

  • 1. वह थका हुआ होगा. – He should be tired.
  • 2. यह अच्छा होना चाहिये. – This should be good.
  • 3. राहुल को उसका फोन नंबर मालूम होना चाहिये. – Rahul should know his phone number.

that के बाद वाले वाक्य में नीचे की तरह should का प्रयोग किया जा सकता है.

  • 1. तुम्हारा वैसा कहना संचमुच आश्चर्यजनक है. – It is really surprising that you should say that.
  • 2. उसका निराश होना समझने लायक है. – It is understandable that she should get disappointed.
  • 3. उसे ऐसा लगना स्वाभाविक है. – It is natural that she should think so.
  • 4. तुम्हारा उसकी तरफदारी करना ठीक नहीं है. – It is not right that you should take his side.

भविष्य में संभवनीय ऐसी बात के बारे में बोलते समय should का प्रयोग किया जा सकता है. should का यह औपचारिक प्रयोग है. उदाहरणार्थ:-

  • 1. कोई मेरे लिये आए तो उसे बताना कि मैं चार बजे के बाद उपलब्ध रहूंगा. – If anyone should come for me, tell them I will be available after 4.

(उसे के लिये उक्त वाक्य में him का प्रयोग भी किया जा सकता है. लेकिन आधुनिक अग्रेजी में him के बजाय ऐसे समय them का प्रयोग अधिक करते हैं. इसके बारे में आगे जानकारी आएगी).

  • 2. तुम्हें किसी सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत मुझे खबर करना. – If you should need any help, let me know at once./Should you need any help, let me know at once.
  • 3. जरूरत पड़ने पर बल का प्रयोग करने के लिये हम तैयार हैं. – If it should be necessary, we are ready to use force./Should it be necessary, we are ready to use force.

should का प्रयोग निम्न प्रकार से इच्छा व्यक्त करने के लिये भी होता है.

  • 1. ईश्वर करे उसे यह कभी मालूम न हो. – God/Heaven forbid that he should ever know this.
  • 2. ईश्वर करे ऐसा कभी न हो. – God/Heaven forbid that this should ever happen.

(अंग्रेज़ी में God forbid/Heaven forbid में ही नकार निहित है).

9. should have

कोई क्रिया करनी चाहिये थी या होनी चाहिये थी इस अर्थ को व्यक्त करने के लिये should have का प्रयोग किया जाता है. should have के साथ क्रिया का तीसरा रूप आता है.

उदाहरण

  • 1. तुम्हें जाना चाहिये था. – You should have gone.
  • 2. तुम्हें मुझसे पूछना चाहिये था. – You should have asked me.
  • 3. तुम्हें यह मुझे पहले बताना चाहिये था. – You should have told me this earlier.
  • 4. तुम्हें उसकी सहायता करनी चाहिये थी. – You should have helped him.
  • 5. तुम्हें रेलगाड़ी से आना चाहिये था. – You should have come by train
  • 6. तुम्हें पेड़ों को पानी देना चाहिये था. – You should have watered the plants.
  • 7. उसे इस मीटिंग में उपस्थित रहना चाहिये था. – He should have attended this meeting.
  • 8. आपको अपने बागीचे में कुछ फलों के पेड़ लगाने चाहिये थे. – You should have planted some fruit trees in your garden.
  • 9. तुम्हें उसे देखना चाहिये था. – You should have seen him.

10. ought to

ought to का प्रयोग भी करना चाहिये इस अर्थ में किया जाता है. लेकिन इस अर्थ में ought to के बजाय should का ही अधिक प्रयोग होता है.

उदाहरण

  • 1. हमें अपने बुजुर्गों का आदर करना चाहिये. – We ought to respect our elders,
  • 2. हमें अपने पड़ोसियों से प्रेम करना चाहिये. – We ought to love our neighbours.
  • 3. तुम्हें अपनी पुरानी कार बेच देनी चाहिये. – You ought to sell off your old car.

(स्वाभाविक रूप से) वैसा संभव है यह दशनि के लिये भी ought to का प्रयोग किया जा सकता है.

  • 1. वह मूर्ख होना चाहिये. – He ought to be a fool.
  • 2. वह थका हुआ होना चाहिये. – He ought to be tired.

11. ought to have

ought to have का प्रयोग करना चाहिये था इस अर्थ में किया जाता है.

  • 1. तुम्हें मुझे जानकारी देनी चाहिये थी. – You ought to have informed me.
  • 2. तुम्हें उससे पूछना चाहिये था. – You ought to have asked him.

12. must

कोई क्रिया करना अत्यंत महत्वपूर्ण अथवा ज़रूरी है, यह बताने के लिये must का प्रयोग किया जाता है. दूसरे शब्दों में कोई क्रिया करनी ही चाहिये इस अर्थ को व्यक्त करने के लिये must का प्रयोग करते हैं.

हिंदी में ज़ोर दर्शाने के लिये अक्सर ही का प्रयोग होता है. लेकिन हिंदी के वाक्य में ही हो तभी अंग्रेज़ी में must का प्रयोग होगा ऐसा नहीं है. परिस्थिति से किसी क्रिया का करना आवश्यक है/बहुत ज़रूरी है यह स्पष्ट हो तो must का प्रयोग करने के लिये इतना काफी है. must के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.

उदाहरण

  • 1. तुम्हें अब निकलना ही चाहिये. – You must leave now.
  • 2. हर किसी को नियमों का पालन करना चाहिये. – Everyone must obey the laws.
  • 3. हमें तुरंत निकलना चाहिये. – We must leave immediately.
  • 4. तुम्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये. – You must look after your health.
  • 5. आपको सत्य स्वीकारना ही चाहिये. – You must accept the truth.
  • 6. तुम्हें यह दवा नियमित रूप से लेनी चाहिये. – You must take this medicine regularly.
  • 7. हमें टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिये. – We must travel with ticket.
  • 8. तुम्हें यह काम आज समाप्त करना चाहिये. – You must finish this work today.

9. मुझे सात से पहले घर पहुँचना आवश्यक है.
I must get home before seven.
10. हमें अब कुछ न कुछ करना ही चाहिये.
We must do something now.
11. क्या तुम्हें इतनी जल्दी निकलना चाहिये?
Must you leave so soon?
12. लेकिन पहले तुम्हारा धूम्रपान छोड़ना जरूरी है.
But first you must quit smoking.
13. क्या मुझे उसकी अनुमति लेना ज़रूरी है?/ क्या मुझे उसकी अनुमति लेनी ही चाहिये ?
Must I take his permission?उत्तर :

  • 1. हाँ, आवश्यक है. -Yes, you must.
  • 2. नहीं, कोई आवश्यकता नहीं है. -No, you needn’t.* (घनी) संभावना व्यक्त करने के लिये must का प्रयोग कर सकते हैं

उदाहरण

  • 1. उसने सुबह से कुछ भी नहीं खाया. उसे भूख लगी होगी. -He hasn’t eaten anything since morning, he must be hungry.
  • 2. तुमने पहला इनाम जीता है. तुम बहुत खुश होंगे. -You have won the first prize, you must be very happy.
  • 3. वह दिन भर से काम कर रहा है. वह थक गया होगा. -He has been working all day, he must be tired.
  • 4. वह बीमार ही होगा. -He must be ill.

13. must have

कर्ता ने कोई क्रिया की होनी चाहिये ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये must have का

प्रयोग किया जाता है. must have के साथ क्रिया का तीसरा रूप आता है.

उदाहरण

  • 1. मुझे यह जुकाम तुमसे ही हुआ होगा. -I must have caught this cold from you.
  • 2. वह बस से गया होगा. -He must have gone by bus.
  • 3. उसे सपना दिखाई दिया होगा. -He must have had a dream.
  • 4. उसने उसे बताया होगा. -He must have told her.
  • 5. उसने तुम्हारी राह देखी होगी. -He must have waited for you.
  • 6. उसने नींद की गोलियाँ ली होंगी. -He must have taken sleeping pills.
  • 7. साढ़े आठ बज गए हैं. बस छूट गयी होगी. -It is 8.30. The bus must have left.
  • 8. दुर्घटना रात में 12 बजे हुई होगी. -The accident must have taken place at 12 midnight.

14. would

would के साथ क्रिया का पहला आता है. दो वाक्यांशों से बने वाक्य का पहला भाग भूतकाल का हो तो दूसरे भाग में will की जगह would आता है.

  • 1. वह हमारी मदद करेगा ऐसा उसने कहा. -He said that he would help us.
  • 2. मुझे मालूम था वह जीतेगा. -I knew he would win.
  • 3. मुझे मालूम था उसे वह नौकरी नहीं मिलेगी. -I knew he would not get that job.
  • 4. मैंने कभी नहीं सोचा था वह इतना स्वार्थी होगा. -I had never thought he would be so selfish.
  • 5. तुम जीतोगे इस बारे में मुझे संदेह नहीं था. – had no doubt you would win.
  • 6. मुझे लगा वह कभी नहीं आएगा. -I thought hw would never come.
  • 7. यह इतना मुश्किल होगा ऐसा हमें नहीं लगा था. -We hadn’t thought it would be so difficult.

 विनती करते समय will के अधिक सभ्य रूप के तौर पर would का प्रयोग किया जा सकता है.
1. क्या चादरों की तह करने में मेरी मदद करोगे?
-Would you help me to fold up the sheets?
2. क्या बाहर जाते समय दरवाज़ा बंद करोगे?
-Would you (please) close the door as you go out?
(ऐसे और उदाहरणों के लिये आज्ञावाचक वाक्य यह अध्याय देखें).
* इसके अलावा भी कई बार would का प्रयोग will के अर्थ में किया जाता है.
1. मुझे मुंबई में रहना बहुत अच्छा लगेगा.
-I would love to live in Mumbai.
2. तुम्हारा इस पर विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह सच है.
-You wouldn’t believe this but it is true.
3. उसकी सलाह की उपेक्षा करना बड़ी गलती होगी
. -It would be a big mistake to ignore his advice.
4. वह हमें कभी धोखा नहीं देगा, वह वैसा आदमी नहीं है.
-He would never deceive us, he is not that kind (of person)
5. मैं तुम्हें यह नौकरी छोड़ने की सलाह दूंगा.
-I would advise you to leave this job.
6. मैं कल तक इंतज़ार करने की सलाह दूंगा.
-I would advise waiting until tomorrow.* भूतकाल के वाक्यों में निम्नानुसार करने के लिये तैयार नहीं था या कर नहीं रहा था इस अर्थ में would not का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,
1. मैंने हॉर्न बजाया, लेकिन कुत्ता हिलने के लिये तैयार नहीं था.
-I blew/sounded/hooted/honked the horn but the dog wouldn’t move.

  • 2. वह अपनी मोटर साइकिल को गालियाँ दे रहा था क्योंकि वह चालू नहीं हो रही थी – He was swearing at his motorcycle because it would not start.

भूतकाल में कोई क्रिया हमेशा अथवा अक्सर होती थी यह दर्शान के लिये would का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,


जब वह स्कूल में था, तब खेलों में बहुत रुचि लेता था.
When he was in school, he would take much interest in sports.

* (अधिक) संभावना व्यक्त करने के लिये would का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे, फोन की घंटी बजी तो उसने कहा, ‘राहुल होगा’.

When the telephone rang, he said, “That would be Rahul”.

would like

would like का प्रयोग इच्छा होना, इच्छा करना, चाहना, चाहिये होना इन अर्थों से किया जाता है. would like से करना है यह अर्थ भी व्यक्त हो सकता है. would like यह want का सभ्य रूप है. कर्ता I या we हो तो would like के स्थान पर उसी अर्थ में should like का प्रयोग भी किया जा सकता है.

उदाहरण

  • 1. मैं इस मुकाबले में भाग लेना चाहता हूँ. -I would like to take part in this competition.
  • 2. मैं धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोलना चाहता हूँ. – would like to speak English fluently.
  • 3 . तुम्हारे साथ आने की मेरी बड़ी इच्छा है. -I would / should very much like to come with you.
  • 4. पहले मैं तुमसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ. -First, I would like to ask you one question.
  • 5. मैं तुमसे फोन के बजाय आमने सामने बात करना चाहता हूँ. -I would like to talk to you face to face instead of on the phone.
  • 6. मैं आप सबको धन्यवाद देना चाहता हूँ. -I would like to thank all of you.
  • 7. तुम किससे बात करना चाहते हो? -Who would you like to talk to?
  • 8. अब हम निकलना चाहते हैं. -We would like to leave now.
  • 9. क्या तुम घूमने के लिये आना चाहते हो?/क्या तुम्हें घूमने के लिये आने की इच्छा है? -Would you like to come for a walk?
  • 10. क्या तुम यह शर्ट पहन कर देखना चाहते हो? -Would you like to try on the shirt?
  • 11. मुझे खिड़की की सीट चाहिये. -I would like a window seat (please).
  • 12. क्या तुम्हें रस में बर्फ चाहिये? -Would you like ice in your juice?
  • 13. मुझे तीन किलो शक्कर चाहिये. -I would like three kilos of sugar (please).
  • 14. क्या किसी को थोड़ी और आइस्क्रीम चाहिये? -Would anyone like some more icecream?
  • 15. मुझे एक दिन के लिये एक कमरा चाहिये. -I would like a room for a day (please).
  • 16. आपको क्या चाहिये, साहब ? -What would you like, sir?
  • 17. क्या तुम्हें थोड़ी और सब्ज़ी चाहिये? -Would you like some more veg?
  • 18. क्या आप थोड़ी चाय लेंगे ? / क्या तुम चाय लोगे ? -Would you like (to take) some tea?उत्तर :

1. हाँ, लूंगा. Yes, please.

 2. नहीं, धन्यवाद. No, thank you. would rather/would sooner

पसंद व्यक्त करने के लिये – कोई क्रिया करना दूसरी किसी क्रिया से अधिक

  • 1. वहाँ काम करने की अपेक्षा उसे भूखा रहना अधिक अच्छा लगेगा. – He would rather starve than work there.
    कर्ता + would rather+क्रिया का पहला रूप+than+ क्रिया का पहला रूप
    2. उसके हाथ के नीचे काम करने की अपेक्षा मुझे त्यागपत्र देना अधिक अच्छा लगेगा. – I would rather resign than work under him.
    3. मुझे टीवी देखने की अपेक्षा रेडियो सुनना अधिक अच्छा लगेगा. – I would rather listen to radio than watch T.V.
    4. हम शरण में जाने के बजाय मरना पसंद करेंगे. – We would rather die than surrender.
    5. आप क्या करना पसंद करेंगे मरना या शरण जाना? – What would you rather do – die or surrender?
    6. उससे शादी करने के बजाय मुझे ज़िंदगी भर ब्रह्मचारी रहना अच्छा लगेगा. – I would rather remain bachelor all my life than marry her.
    यह अर्थ Rather than + क्रिया का पहला रूप…. इस रचना द्वारा भी व्यक्त
  • किया जा सकता है. देखिएः-Rather than marry her, I would remain bachelor all my life.
    7. उसे फुटबॉल खेलने के बजाय देखना अधिक अच्छा लगता है. – He would rather watch football than play it.
    यह अर्थ would rather के स्थान पर prefer का प्रयोग करके भी व्यक्त किया जा सकता है. यहाँ रचना का फ़र्क समझें.
    1. कर्ता + would rather + क्रिया का पहला रूप + than + क्रिया का पहला रूप.
  • 2. कर्ता + prefer + क्रिया में ing + to + क्रिया में ing…
  • 8. मुझे टैक्सी में जाने के बजाय पैदल जाना ज़्यादा पसंद है.
  • I would rather walk than go by taxi.
  • I prefer walking to going by taxi.

* would rather के साथ क्रिया का होना आवश्यक है. लेकिन prefer के साथ संज्ञा का भी प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,

  • 1. मुझे चाय से कॉफी अधिक पसंद है. -I prefer coffee to tea.
  • 2. मुझे क्रिकेट से फुटबॉल ज़्यादा अच्छा लगता है. -I prefer football to cricket.

इन्हीं वाक्यों को would rather का प्रयोग कर बनाना हो तो वाक्य में क्रिया आवश्यक है. देखिए :-

  • 1. I would rather have coffee than tea. (यहाँ have का अर्थ है लेना)
  • 2. I would rather play football than cricket.

इन वाक्यों को like का प्रयोग करके भी बनाया जा सकता है.I like coffee better than tea./I like football better than cricket.

⚫ would prefer to + क्रिया का पहला रूप इस रचना का प्रयोग कर के भी would rather + क्रिया का पहला रूप यह अर्थ व्यक्त किया जा सकता है. लेकिन would prefer के साथ एक ही (अधिक पसंद) क्रिया दर्शाई जा सकती है.

इसलिये दोनों क्रियाएँ (तुलनात्मक) बताते समय would rather का प्रयोग करें.उदाहरण : I would rather read than watch TV.

मुझे टीवी देखने से पढ़ना अधिक अच्छा लगेगा (इस वाक्य में दो क्रियाओं का उल्लेख है.)I would prefer to read. मुझे पढ़ना अधिक पसंद है.

(इस वाक्य में सिर्फ एक ही (ज़्यादा पसंद) क्रिया का उल्लेखऐसे ही संज्ञा के बारे में :-
1. I would rather have tea than coffee.
मुझे कॉफी के बजाय चाय लेना ज़्यादा अच्छा लगेगा.
(इस वाक्य में दो संज्ञाओं का उल्लेख है. चाय और कॉफी.)

2. I would prefer tea. मुझे चाय ज़्यादा पसंद है.
इस वाक्य में अधिक पसंद एक ही संज्ञा का उल्लेख है.

would rather/sooner और would prefer to के साथ निम्न अर्थ में
have + क्रिया के तीसरे रूप का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,


We went by car but I would rather have gone by train /
We went by car but I would prefer to have gone by train.

हम कार से गये, लेकिन रेल से जाना मुझे ज़्यादा अच्छा लगता.

15. be going to

be going to के शाब्दिक अर्थ से इस वाक्यांश के प्रयोग का थोड़ा अंदाज़ा लगाया जा सकता है, इसका शाब्दिक अर्थ होगा करने के लिये जा रहा होना (be = होना, going = जा रहा, to = के लिये). और कोई क्रिया हम करने के लिये जा रहे होने का अर्थ हमने वह क्रिया की तो नहीं होती. भविष्यकाल में हम वह क्रिया करने वाले होते हैं. लेकिन यह भविष्यकाल बहुत दूर का नहीं होता. इससे be going to का प्रयोग इस प्रकार बताया जा सकता है :-

निकट भविष्य को व्यक्त करने के लिये be going to का प्रयोग किया जाता है.

be going to के साथ क्रिया का पहला रूप आता है. be going to का वाक्य में प्रयोग करते समय be के स्थान पर be के रूप का प्रयोग किया जाता है.

प्रमुखता से be के वर्तमानकाल के रूपों की ही हमें जरूरत होगी. am, is, are ये be के वर्तमानकालीन रूप है. am/is/are going to का हिंदी में सामान्यतः अर्थ करने वाला है ऐसा होगा. लेकिन परिस्थिति के अनुसार be going to का अर्थ कर ही रहा है, हो ही रहा है, करने के मार्ग पर है आदि भी हो सकता है.उल्लेख है.)

be going to का हमें सविस्तार अध्ययन करना है. विशेषतः will इस भविष्य-कालीन सहायक क्रिया को सामने रखते हुए तुलनात्मक दृष्टि से हमें be going to की ओर देखना है. उससे पहले हम be going to से बने कुछ वाक्य देख लेते हैं.

  • 1. मैं पत्र डालने जा रहा हूँ. -I am going to post a letter.
  • 2. मैं धूम्रपान छोड़ने वाला हूँ. -I am going to give up smoking.3. वे अपना घर किराये से देने जाले हैं.
  • 3. वे अपना घर किराये से देने जाले हैं. – They are going to let their house
  • 4. वह मुझे 10,000 रुपये उधार देने वाला है. -He is going to lend me Rs. 10,000.
  • 5. मैं अपनी जीवनशैली बदलने वाला हूँ. -I am going to change my lifestyle.
  • 6. क्या तुम इस स्पर्धा में भाग लेने वाले हो? -Are you going to take part in this competition?
  • 7. इस किताब का आगमन एक ऐतिहासिक घटना होने वाली है. -The arrival of this book is going to be a historical event.
  • 8. हम नया फ्रिज खरीदने वाले हैं. -We are going to buy a new fridge.
  • 9. क्या आप नया फ्रिज खरीदने वाले हैं? -Are you going to buy a new fridge?
  • 10. तुम क्या खरीदने वाले हो ? -What are you going to buy?
  • 11. हम इस कमरे में नये परदे लगाने वाले हैं. -We are going to put up new curtains in this room.
  • 12. वे यहाँ एक पुतला लगाने वाले हैं. -They are going to erect a statue here.
  • 13. हम रसोईघर में टाइल्स लगाने वाले हैं. -We are going to tile the kitchen.
  • 14. वह यहाँ छह बजे रहने वाला है. -He is going to be here at six.
  • 15. सूर्य डूबने के मार्ग पर है. -The sun is going to set.
  • 16. उसे अगले महीने बच्चा होने वाला है. -She is going to have a baby in the next month.
  • 17. तुम हमें अभी कितनी देर तक इंतजार कराने वाले हो ? -How much longer are you going to keep us waiting?
  • 18. तुम कितनी देर बाथरूम में रहने वाले हो? -How long are you going to be in the bathroom?

be going to/will

be going to का प्रयोग अक्सर निकट भविष्य के लिये किया जाता है. लेकिन will का प्रयोग निकट अथवा दूर के किसी भी भविष्य के लिये किया जा सकता है.

be going to के प्रयोग से यह अर्थ व्यक्त होता है कि कोई क्रिया होने के चिह्न दिखाई दे रहे हैं. और will से यह अर्थ व्यक्त होता है कि कोई क्रिया होगी ऐसा बोलने वाले को लगता है – यह बोलने वाले की राय है. देखिए :-

  • 1. You will fall down. -तुम नीचे गिरोगे.You are going to fall down. -तुम नीचे गिरने के मार्ग पर हो.
  • 2. They will lose. -वे हारेंगे.They are going to lose. -वे हारने के मार्ग पर हैं.

be going to के प्रयोग से यह अर्थ सूचित होता है कि कर्ता ने वाक्य की क्रिया को करने का विचार पहले से ही किया हुआ है. जैसे,
I am going to be an orator when I grow up.
-मैं बड़ा होने पर वक्ता बनने वाला हूँ.

जब कोई बालक ऐसा कहता है, तब बोलते समय ही उसने यह निर्णय लिया है, ऐसा दिखाई नहीं देता – यह वक्ता बनने का निर्णय उसने पहले से ही लिया हुआ है.

इसके अलावा be going to के प्रयोग से कई बार यह भी सूचित होता है कि कर्ता ने उस क्रिया को करने की दिशा में कुछ तैयारी भी की हुई है. जैसे,

मैं कुछ सब्ज़ियों के बीज लाया हूँ. मैं उन्हें बाग में लगाने वाला हूँ.

I have brought some vegetable seeds. I am going to plant them in the garden.

* परिस्थिति देखकर तत्काल लिये गये निर्णय के बारे में बोलते समय हम will का प्रयोग करते हैं, लेकिन निर्णय के उपरांत फिर से उल्लेख करते समय (अर्थात पहले तय की गयी बातों के बारे में बोलते समय) हम will के बजाय be going to का प्रयोग करते हैं. अगले कुछ उदाहरणों से यह फ़र्क स्पष्ट होगा.

1. ऐसा समझिए कि राहुल गणपत को होटल में ले जाता है और होटल में बैठने के बाद पूछता है:-

Rahul: What will you have? (तुम क्या लोगे?)

Ganpat: I will have a tea. (मैं चाय लूंगा.)

थोड़ी देर के बाद गणपत का मित्र रवि होटल में आता है तथा गणपत के पास बैठकर गणपत से पूछता है –

Ravi : What are you going to have? (तुम क्या ले रहे हो?)

Ganpat: I am going to take tea. (मैं चाय ले रहा हूँ.)

  • 2. I will help him. -मैं उसे मदद करूंगा.I am going to help him. -मैं उसे मदद करने वाला हूँ.
  • 3. I will take his advice. -मैं उसकी सलाह लूंगा.I am going to take his advice. -मैं उसकी सलाह लेने वाला हूँ.

* be going to और will के नकारात्मक वाक्य का एक फ़र्क देखियेः

He is not going to write his autobiography.

इस वाक्य में सामान्यतः यह अर्थ सूचित होता है कि आत्मचरित्र लिखने का उसका कोई इरादा नहीं है. उसकी वैसी योजना नहीं है.

लेकिन He will not write his autobiography इस वाक्य से यह सूचित होता है कि उसने खुद का चरित्र नहीं लिखने का निर्णय लिया है. अर्थात कोई आग्रह करे तब भी वह अधिकतर नहीं ही कहेगा. अथवा (will not के) इस वाक्य से ऐसा भी अर्थ व्यक्त हो सकता है कि मुझे नहीं लगता वह लिखेगा.

* be going to का प्रयोग भूतकाल में भी किया जा सकता है. तब be के स्थान पर be का भूतकाल का रूप आएगा. was/were ये be के भूतकाल के रूप हैं.

  • वह मुझे पत्र लिखने वाला था. -He was going to write me a letter.
  • वह कार खरीदने वाला था. -He was going to buy a car.

* be going to के साथ go और come इन क्रियाओं का प्रयोग गलत नहीं है. लेकिन ज़्यादातर ऐरण प्रयोग नहीं करते. He is going to go या He is going to come से He is going और He is coming कहना आसान है.

16. used to

किसी की भूतकाल की आदत अथवा भूतकाल में हमेशा होने वाली क्रिया दशनि के लिये used to का प्रयोग किया जाता है. दूसरे शब्दों में करता था इस अर्थ को व्यक्त करने के लिये used to का प्रयोग करते हैं. used to के साथ क्रिया के पहले रूप का प्रयोग किया जाता है.

उदाहरण

  • 1. वह पहले यहाँ आता था.-He used to come here before.
  • 2. वह पहले धूम्रपान करता था.-He used to smoke before.
  • 3. मुझे स्कूल में इतिहास बहुत अच्छा लगता था.-I used to love history at school.
  • 4. वह हमेशा साथ में कुछ खुदरे पैसे ले जाता था.-He always used to carry some change with him.
  • 5. वह पैसे उधार लेता था और वापस करना भूल जाता था.-He used to borrow money and forget to pay it back.
  • 6. वह स्वयं को अपने कमरे में बंद कर लेता था और घंटों काम करता था.-He used to shut himself in his room and work for hours.
  • 7. रेलगाड़ी पहले कोयले पर चलती थी.-A train used to run on coal before.
  • 8. वह तब पेरिस में रहता था.-He used to live in Paris then.
  • used to के प्रश्नवाचक तथा नकारात्मक रूप अन्य सहायक क्रियाओं की तरह ही होते हैं. जैसे,
  • 9. वह झूठ बोलता था.-He used to lie.
  • 10. क्या वह झूठ बोलता था?-Used he to lie?
  • 11. वह झूठ नहीं बोलता था.-He used not to lie.
  • 12. क्या वह यहाँ आता था?-Used he to come here?

used to के प्रश्नवाचक तथा नकारात्मक रूप did का प्रयोग कर भी बनाए जा सकते हैं. did इस सहायक क्रिया का प्रयोग करने पर used to की जगह use to का प्रयोग होगा.

  • 1. वह पहले वहाँ नहीं जाता था. -He used not to go there before./He did not use to go there before.
  • 2. क्या तुम पहले वहाँ जाते थे? -Used you to go there before?/Did you use to go there before?

जिस प्रकार used to का प्रयोग भूतकाल की आदत व्यक्त करने के लिये होता है, उस प्रकार वर्तमानकाल की आदत व्यक्त करने के लिये use to का प्रयोग नहीं किया जाता. तब सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग किया जाता है.

17. Be used to

* be used to का प्रयोग की आदत रहना इस अर्थ में किया जाता है. be used to के साथ संज्ञा अथवा सर्वनाम या क्रिया का ing रूप आता है.

की आदत होना / हो जाना इस अर्थ में भी be used to का प्रयोग किया जा सकता है. लेकिन इस अर्थ में कई बार get used to अथवा become used to का प्रयोग अधिक होता है. get used to/become used to के साथ भी संज्ञा, सर्वनाम अथवा क्रिया का ing रूप आता है. be used to का वाक्य में प्रयोग करते समय be के स्थान पर काल के अनुसार be का रूप आता है. am/is/are ये be के वर्तमानकालीन रूप है. was/were ये be के भूतकाल के रूप हैं. will be यह be का भविष्यकाल का रूप है.

इसी प्रकार get/become used to का वाक्य में प्रयोग करते समय काल के अनुसार get/become के उचित रूप का प्रयोग किया जाएगा.अब अगले उदाहरणों का ठीक से अध्ययन कर यही वाक्य अंग्रेज़ी में पुनः स्वयं करें.

  • 1. हमें इन बातों की आदत है. -We are used to these things.
  • 2. तुम्हें शीघ्र ही इस कसरत की आदत हो जाएगी. -You will soon be used to this exercise.
  • 3. मुझे जल्द ही नई कार की आदत हो गई. -I soon got/became used to the new car.
  • 4. मुझे शीघ्र ही नई कार चलाने की आदत हो गई. -1 soon got/became used to driving the new car.
  • 5. तुम्हें शीघ्र ही इस मौसम की आदत हो जाएगी. -You will soon get used to this weather.
  • 6. तुम्हें शीघ्र ही इस मौसम में रहने की आदत हो जाएगी. -You will soon get used to living in this weather.
  • 7. मुझे एक हफ्ते में इस मशीन का प्रयोग करने की आदत हो गई. -I got used to using this machine in a week.
  • 8. मुझे इस मशीन का प्रयोग करने की आदत हो गई है. -I have become used to using this machine.
  • 9. मुझे रात भर जागे रहने की आदत है. -I am used to staying awake all night.
  • 10. उसे झूठ बोलने की आदत है. -He is used to lying.
  • 11. उसे झूठ बोलने की आदत हो गई है. -He has become used to lying.
  • 12. तुम्हें जल्दी ही इस ख़राब दुनिया की आदत हो जाएगी. -You will soon get used to this bad world.
  • 13. मुझे चाय की आदत है. -I am used to tea.
  • 14. मुझे इस शोर की आदत है. -I am used to this noise.
  • 15. मुझे थोड़ी हिंदी आती है, लेकिन मुझे बोलने की आदत नहीं है. -I know some Hindi but I am not used to speaking it.
  • 16. नए घर की आदत होने में थोड़ा समय लगेगा. -It will take some time to become used to the new house.

be unused to – की आदत नहीं होना

  • उदा. मुझे इतनी जल्दी उठने की आदत नहीं है. I am unused to getting up so early.

unused to के स्थान पर not used to का भी प्रयोग किया जा सकता है. जैसे, I am not used to getting up so early.

18. had better

कोई क्रिया करना अधिक अच्छा रहेगा (अथवा कोई क्रिया करनी चाहिये) यह बताने के लिये had better का प्रयोग किया जा सकता है. had better के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.

उदाहरण

  • १. अब तुम्हारा निकलना ज़्यादा ठीक रहेगा. -You had better leave now.
  • २. तुम्हारा उसे फोन करना ज़्यादा ठीक रहेगा. -You had better ring him.
  • ३. तुम्हारा अब यहाँ से जाना ज़्यादा ठीक रहेगा. -You had better go from here now.
  • ४. तुम्हारा इन नियमों को याद करना ज़्यादा ठीक रहेगा. -You had better memorize these rules.
  • ५. तुम्हारा डॉक्टर की सलाह लेना ज़्यादा ठीक रहेगा. Y-ou had better take doctor’s advice.
  • ६. हमारा उसकी अनुमति लेना ज़्यादा ठीक रहेगा. -We had better take his permission.

* had better के वाक्य में not के स्थान पर ध्यान दें.

  • १. तुम्हारा यह निवेश न करना अधिक अच्छा होगा/तुम यह निवेश न करो यह मेरी सलाह है. -You had better not make this investment.
  • २. तुम्हारा उसे यह न बताना अधिक अच्छा होगा. -You had better not tell him this.

* had यह शब्द वैसे तो भूतकाल का है. लेकिन यहाँ had से भूतकाल नहीं व्यक्त होता.

* कोई क्रिया करना योग्य है अथवा ज़रूरी है यह दर्शाने के लिये had best का भी

प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,You had best do some reading every day.

19. dare

dare का प्रयोग हिम्मत करना इस अर्थ में सामान्यतः प्रश्नवाचक अथवा नकारात्मक वाक्य में किया जाता है. Dare + कर्ता इस रचना से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्य में और dare not के साथ क्रिया के to विरहित रूप का प्रयोग किया जाता है.

  • क्या उसकी यहाँ आने की हिम्मत है? – Dare he come here?
  • उसकी यहाँ आने की हिम्मत नहीं है. – He dare not come here.

do/does/did से युक्त प्रश्नवाचक और नकारात्मक वाक्य में dare के साथ to सहित या रहित कोई भी क्रिया आती है. जैसे,
I did not dare (to) ask him. मुझे उससे पूछने की हिम्मत नहीं थी/हिम्मत नहीं हुई.

उदाहरण

  • 1. मेरी उसे बताने की हिम्मत नहीं है. – I dare not tell him.
  • 2. क्या तुम्हारी यह कदम उठाने की हिम्मत है? – Dare you take such a step?/Do you dare (to) take such a step?
  • 3. क्या उसकी यह करने की हिम्मत है? – Dare he do this?
  • 4. मेरी ऐसा कदम उठाने की हिम्मत नहीं है. – I dare not take such a step/I do not dare (to) take such a step.
  • 5. उसकी वहाँ अकेले जाने की हिम्मत नहीं है. – He dare not go there alone.
    (यह चाक्य He does not… इस तरह से भी कहा जा सकता है. दोनों तरह से सही है)
  • 6. उसकी वहाँ जाने की हिम्मत नहीं थी/नहीं हुई. – He dared not go there या He did not dare to go there.
  • 7. उसने मुझसे पूछने की हिम्मत नहीं की. – He dared not ask me.

dare का प्रयोग निम्न रचना में कई बार किया जाता है.
How + dare/dared + कर्ता + क्रिया का पहला रूप…?
इस रचना से कहने वाले का क्रोध व्यक्त होता है. अगले उदाहरणों से यह स्पष्ट होगा.

  • 1. उसकी यहाँ आने की हिम्मत कैसे हुई? – How dare / dared he come here?
  • 2. तुम्हारी वहाँ जाने की हिम्मत कैसे हुई? – How dare you go there?
  • 3. तुम्हारी यहाँ बैठने की हिम्मत कैसे हुई? – How dare you sit here?
  • 4. उसकी ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई? – How dare he say so?

इन वाक्यों को हिंदी में दूसरी तरह भी कहा जा सकता है. जैसे पाँचवाँ वा य तुमने मेरी किताबों को हाथ लगाने की हिम्मत कैसे की? यह वाक्य भी अंग्रेज़ी में ऊपर की तरह ही होगा.

20. need not

need not का प्रयोग किसी क्रिया को करने की आवश्यकता नहीं है यह अर्थ व्यक्त करने के लिये होता है. need not के साथ क्रिया का पहला रूप आता है. need not का प्रयोग do/does/did के साथ भी किया जा सकता है. तब to + क्रिया का पहला रूप आएगा.

  • 1. तुम्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. – You need not worry या You do not need to worry.
  • 2. उसे वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं है. – He need not go there या He does not need to go there.
  • 3. क्या तुम्हें वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं है? – Need you not go there?/Needn’t you go there?/Don’t you need to go there?
  • 4. तुम्हें कपड़े बदलने की ज़रूरत नहीं है. – You need not change your dress.
  • 5. तुम्हें जल्दबाज़ी करने की ज़रूरत नहीं है. – You need not hurry.
  • 6. उसे यहाँ आने की ज़रूरत नहीं है. – He need not come here.
  • 7. तुम्हें मेरी राह देखने की ज़रूरत नहीं है. – You need not wait for me.
  • 8. तुम्हें किसी से पूछने की ज़रूरत नहीं है. – You need not ask anyone.
  • 9. तुम्हें मेरी सहायता करने की ज़रूरत नहीं है. – You need not help me.

थोड़ी औपचारिक अंग्रेज़ी में need सहायक क्रिया के रूप में सकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य में भी प्रयोग किया जा सकता है. जैसे,

  • 1. क्या हमें अपने छाते साथ ले जाने की ज़रूरत है? – Need we take our umbrellas with us?
  • 2. क्या हमें उसकी अनुमति लेने की ज़रूरत है? / क्या हमें उसकी अनुमति लेनी चाहिये? – Need we take his permission?उत्तर: हाँ, लेनी चाहिये. – Yes, you must.
    नहीं, ज़रूरत नहीं है. – No, you needn’t.
  • 3. क्या मुझे यह करने की ज़रूरत है? – Need I do this?
  • 4. क्या मुझे यह किताब खरीदने की ज़रूरत है? – Need I buy this book?

need to के प्रयोग के लिये ‘वाक्यरचना’ अध्याय में रचना क्र. 7 देखें.

need का प्रयोग मुख्य क्रिया के रूप में ज़रूरत होना इस अर्थ में होता है.1. मुझे तुम्हारी ज़रूरत है. – I need you.2. मुझे तुम्हारी सहायता की ज़रूरत है. – I need your help.3. मुझे कुछ पैसों की ज़रूरत थी. – I needed some money.

need यह शब्द संज्ञा भी है. तब need का अर्थ ज़रूरत होता है. उदाहरण :-

  • 1. चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. – There is no need to worry.
  • 2. देखो, चिल्लाने की ज़रूरत नहीं है. – Look, there is no need to shout.
  • 3. मुझे तुम्हारी सहानुभूति की ज़रूरत नहीं है. – I have no need of your sympathy.

21. need not have

कोई क्रिया करने की ज़र ‘त नहीं थी यह अर्थ व्यक्त करने के लिये need not have

का प्रयोग किया जाता है. need not have के साथ क्रिया का तीसरा रूप आता है.

  • 1. तुम्हें वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं थी. – You need not have gone there.
  • 2. तुम्हें यहाँ स्वयं आने की ज़रूरत नहीं थी. – You need not have come here yourself.
  • 3. तुम्हें पैदल जाने की ज़रूरत नहीं थी. – You need not have gone on foot.
  • 4. तुम्हें उसको तुम्हारा पता देने की जरूरत नहीं थी. – You need not have given him your address.
  • 5. तुम्हें उसको तुम्हारी उम्र बताने की ज़रूरत नहीं थी. – You need not have told him your age.
  • 6. तुम्हें पेड़ों को पानी देने की ज़रूरत नहीं थी. – You need not have watered the plants.
  • 7. तुम्हें तुम्हारी मोटर साइकिल लाने की जरूरत नहीं थी. – You need not have brought your motorcycle.
  • 8. तुम्हें मेरी राह देखने की ज़रूरत नहीं थी. – You need not have waited for me.
  • 9 म्हें लाइन में खड़े रहने की ज़रूरत नहीं थी. – You need not have stood in the queue.

22. have to

a) have to/has to

have to / has to के साथ क्रिया का पहला रूप आता है. have to और has to इन दोनों का अर्थ समान ही है. उनके प्रयोग में थोड़ा फ़र्क है जो कि आपको मालूम है. have और has में जो फ़र्क है, वही फ़र्क have to और has to में है. (have, has का फ़र्क हमने काल इस अध्याय के पूर्ण वर्तमानकाल इस शीर्षक के अंतर्गत सीखा है) अब have to और has to का प्रयोग देखें :-

1. कोई क्रिया करनी पड़ती है यह अर्थ व्यक्त करने के लिये have to/has to का

प्रयोग होता है. जैसे,

  • 1. कुछ भी करने से पहले मुझे उसकी अनुमति लेनी पडती है – I have to take his permission before doing anything.
  • 2. मुझे वहाँ प्रतिदिन पैदल जाना पड़ता है. – I have to go there on foot every day.

2. करना है यह अर्थ व्यक्त करने के लिये भी have to/ has to का प्रयोग किया जाता है.

  • 1. मुझे बाजार जाना है. – I have to go to market.
  • 2. मुझे कल उससे मिलना है. – I have to meet him tomorrow.

इस अर्थ में have to के स्थान पर have got to का भी प्रयोग किया जा सकता जैसे, हमें एक घंटे में निकलना है. We have (got) to leave in an hour.

3. have to / has to से करना ही है यह अर्थ भी व्यक्त होता है. उदाहरणार्थ :-

  • 1. हमें आज निकलना ही है. – We have to leave today.
  • 2. उसे यह काम एक सप्ताह के अंदर समाप्त करना ही है. – He has to finish this work within one week.

कुछ और उदाहरण

  • 1. मुझे कल फिर डॉक्टर के यहाँ जाना है. – I have (got) to go to the doctor again tomorrow.
  • 2. मुझे तुमसे कुछ कहना है. – I have (got) something to say to you.
  • 3. क्या तुम्हें कुछ कहना है? – Have you anything to say?/Do you have anything to say?
  • have to/has to के वाक्य का प्रश्नवाचक स्वरूप अन्य सहायक क्रियाओं की तरह ही होता है. या do/does का प्रयोग करके भी किया जा सकता है.
  • 4. उसे कार्यालय में हर किसी की आज्ञा का पालन करना पड़ता है. – He has to obey everyone in the office.
  • 5. क्या उसे कार्यालय में हर किसी की आज्ञा का पालन करना पड़ता है? – Has he to obey everyone in the office?/Does he have to
  • obey everyone in the office?

does के प्रयोग के बाद उस वाक्य में has नहीं आता have आता है.

have to का प्रयोग करना पड़ता है इस अर्थ से किसी भी काल में या दूसरी सहायक क्रियाओं के साथ भी किया जाता है. उदाहरणार्थ :-

  • 1. मुझे उसका काम करना पड़ रहा है. – I am having to do his work.
  • 2. मुझे वहाँ जानां पड़ रहा है. – I am having to go there.
  • 3. उन्हें आज का मुकाबला रद्द करना पड़ा है. – They have had to cancel today’s match.
  • 4. तुम्हें इंतज़ार करना पड़ सकता है. – You may have to wait.
  • 5. तुम्हें एक दिन पश्चाताप करना पड़ने वाला है. – You are going to have to repent one day.
  • 6. उसे यहाँ आना पड़ने वाला है. – He is going to have to come here.

b) had to

कोई क्रिया करनी थी अथवा करनी पड़ी यह अर्थ व्यक्त करने के लिये had to का प्रयोग किया जाता है. had to के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.

उदाहरण

  • 1. मुझे पैदल जाना था. – I had to go on foot.
  • 2. मुझे पैदल जाना पड़ा. – I had to go on foot.
  • 3. मुझे दो घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ा. – I had to stand in the queue for two hours.
  • 4. मुझे वहाँ आठ बजे तक पहुँचना था. – I had to get there by 8 o’clock.
  • 5. हमें वहाँ बहुत कष्ट सहन करना पड़ा. – We had to endure a lot of trouble there.6. कर्ज चुकाने के लिये उसे अपनी कार बेचनी पड़ी.
  • He had to sell his car to pay the loan.
  • 6. मुझे कल जाना था. – I had to go yesterday.
  • 7. मुझे बहुत देर तक इंतज़ार करना पड़ा. – I had to wait long.
  • 8. क्या तुम्हें बहुत देर तक इंतज़ार करना पड़ा? – Had you to wait long?/Did you have to wait long?

had to के वाक्य का प्रश्नवाचक रूप अन्य सहायक क्रियाओं की तरह या did का प्रयोग कर के बनाया जाता है. did के आगे had नहीं आता, have आता है.

  • 9. उन्हें अंत में शरण जाना पड़ा. – They had to surrender at last.
  • 10. उसे नौकरी छोड़नी पड़ी. – She had to leave the job.

c) will have to

कोई क्रिया करनी पड़ेगी इस अर्थ को व्यक्त करने के लिये will have to का प्रयोग किया जाता है.

उदाहरण

  • 1. मुझे सोचना पड़ेगा. – I will have to think.
  • 2. मुझे देखना होगा. – I will have to see.
  • 3. हमें यह सब भूलना होगा. – We will have to forget this all.
  • 4. तुम्हें घंटाभर इंतज़ार करना पड़ेगा. – You will have to wait for an hour.
  • 5. तुम्हें यह नौकरी छोड़नी होगी. – You will have to leave this job.
  • 6. तुम्हें लाइन में खड़ा रहना होगा. – You will have to stand in the queue.
  • 7. तुम्हें यह ध्यान में रखना होगा. – You will have to remember this.
  • 8. तुम्हें अधिक मेहनत करनी होगी. – You will have to work harder.
  • 9. तुम्हें समय पर आना पड़ेगा. – You will have to come on time.
  • 10. तुम्हें इन नियमों का पालन करना पड़ेगा. – You will have to follow these rules.
  • 11. मुझे उस बदमाश की अच्छी पिटाई करनी पड़ेगी. – I will have to give that rascal a good beating.
  • 12. आपको सामान बस की छत पर रखना होगा. – You will have to put the luggage on the roof of the bus.

इस अध्याय में सीखे हुए सहायक क्रियाओं के रिविज़न के लिये नीचे एक तालिका बनाई गई है. इस तालिका में आप सहायक क्रिया के बारे में संक्षिप्त और सामान्य जानकारी एक नजर में देख सकते हैं. और सविस्तार जानकारी की ज़रूरत हो तो वह अपनी अपनी जगह पर है ही.

क्र.सहायक क्रियासाथ आने वाला क्रिया का रूपसामान्य अर्थ अथवा प्रयोगहिंदी उदाहरणअंग्रेज़ी अनुवाद
1.canपहला रूपसकता हैतुम जा सकते हो.You can go.
2.couldपहला रूपसका,सकता थाजब मैं स्कूल में था, तब ऐसे सवाल मैं क्षणों में हल कर सकता था.When I was at school, I could solve such problems in seconds.
3.could haveतीसरा रूपसकता थावह कुछ तो कर सकता था.He could have done something
4.will be able toपहला रूपसकेगातुम जल्दी ही अंग्रेज़ी बोल सकोगे.You will be able to speak English soon.
5.mayपहला रूपसंभावना व्यक्त करने के लियेउसकी यहाँ आने की संभावना है.He may come here.
6.mightपहला रूप(कम) संभावना व्यक्त करने के लियेशायद वह यहाँ आये.He might come here.
7.might haveतीसरा रूपक्रिया हो चुकी होने की संभावनाउसके वहाँ जा चुका होने की संभावना है.He might have gone there.
8.shouldपहला रूपकरना चाहियेतुम्हें मुझसे पूछना चाहिये.You should ask me.
9.should haveतीसरा रूपकरना चाहिये थातुम्हें मुझसे पूछना चाहिये था.You should have ask me.
10.ought toतीसरा रूपकरना चाहियेतुम्हें अधिक मेहनत करनी चाहिये.You ought to work harder.
11.ought to haveतीसरा रूपकरना चाहिये थातुम्हें अधिक मेहनत करनी चाहिये थी.You ought to have worked harder.
12.mustपहला रूपकरना ही चाहियेतुम्हें यह किताब पढ़नी ही चाहिये.You must read this book.
13.must haveतीसरा रूपकी हुई होनी चाहिएबस निश्चित ही छूट गई होगी.The bus must have left.
14.wouldपहला रूपदो हिस्सों में बँटे वाक्य का पहला हिस्सा भूतकाल का हो तो दूसरे भाग में will की जगह would आएगा.मुझे मालूम था कि तुम आओगे.I knew you would come.
15.am/is/are going toपहला रूपकरने वाला है.वह मेरी सहायता करने वाला है.He is going to help me.
16.used toपहला रूपकरता थावह पहले यहाँ रहता था.He used to live here before.
17.be used toक्रिया को ingकी आदत होनाउसे लंबी दूरी तक चलने की आदत है.He is used to walking long distances.
18.had betterपहला रूपकरना अधिक अच्छा होगातुम्हारा अब जाना अधिक अच्छा होगा.You had better go now.
19.dareपहला रूपहिम्मत होनाउसकी वहाँ जाने की हिम्मत नहीं है.He dare not go there.
20.need notपहला रूपकरने की ज़रूरत नहीं हैतुम्हें वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं है.You need not go there.
21.need not haveतीसरा रूमकरने की ज़रूरत नहीं थीतुम्हें वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं थी.You need not have gone there.
22.have to /has toपहला रूप1. करना पड़ता
2. करना है
मुझे जाना पड़ता है.
मुझे जाना है.
I have to go.
I have to go.
23.Had toपहला रूप1. करना पड़ा
2. करना था
मुझे जाना पड़ा.
मुझे जाना था.
I had to go.
I had to go.
24.will have toपहला रूपकरना पड़ेगामुझे जाना पड़ेगा.I will have to go.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *